दो निदेशकों/उप सचिवों, तीन अवर सचिवों और 37 अन्य सहित नियुक्त सदस्यों को टीओआर आने के बाद प्रारंभिक कार्य सौंपा जाएगा। हालांकि, सरकार ने अभी तक 8वें वेतन आयोग या इसके संदर्भ की शर्तों (टीओआर) के औपचारिक गठन की घोषणा नहीं की है। लेकिन लगातार जारी सर्कुलर और आंतरिक बैठकों से संकेत मिल रहे हैं कि तैयारियां तेजी से चल रही हैं और अगले कुछ महीनों में आयोग काम करना शुरू कर सकता है।
आठवां वेतन आयोग करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 57 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों के वेतन ढांचे और सेवा शर्तों को संशोधित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस बार पैनल में कम सदस्य
सातवें वेतन आयोग में कुल 45 लोग – चेयरमैन, सचिवालय में 18 लोग, 16 सलाहकार और 7 अन्य कर्मचारी – शामिल थे। इस आयोग की अध्यक्षता जस्टिस अशोक कुमार माथुर ने की थी। इसमें कुल चार अन्य प्रमुख सदस्य थे। छठे वेतन आयोग में भी चेयरमैन समेत चार सदस्य थे, पर सचिवालय में सिर्फ 17 लोग काम कर रहे थे। इस आयोग की अध्यक्षता जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्ण ने की थी।