क्या होते हैं ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
Opinion Trading Platform: ये ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होते हैं, जहां लोग किसी घटना के होने या न होने (यस-नो) के अनुमान पर पैसे लगाते हैं। मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सही अनुमान लगाया या नहीं। इन प्लेटफॉर्म्स पर उपयोग किए जाने वाले शब्द जैसे प्रॉफिट, स्टॉप लॉस, ट्रेडिंग आदि शब्द से लोग भ्रमित हो सकते हैं कि ये असली निवेश प्लेटफॉर्म हैं। ये प्लेटफॉर्म्स यूजर्स को क्रिकेट मैच, चुनाव नतीजों और बिटकॉइन जैसी घटनाओं पर दांव लगाने का अवसर देते हैं जो सट्टेबाजी के दायरे में आता है, लेकिन इसे ‘इंवेस्टमेंट’ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इनमें प्रोबो, एमपीएल ओपिनियो, ट्रेडेक्स, ट्रैगो जैसी कंपनियां आती हैं। इन कंपनियों में अब तक 4,200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है। इन प्लेटफॉर्म्स पर हर साल 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन होता है और यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
बार-बार नहीं कराना होगा KYC
सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि अब सभी वित्तीय सेवाओं के लिए एक समान केवाइसी (KYC) प्रक्रिया तैयार की जा रही है, जिससे निवेशकों को बार-बार अलग-अलग पहचान प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। सेबी अब वित्त मंत्रालय और अन्य नियामकों के साथ मिलकर सेंट्रल केवाईसी सिस्टम को पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून) के अनुसार इंटरऑपरेबल बनाने पर काम कर रहा है। इसका मतलब है कि एक बार केवाइसी कराने के बाद वही पहचान सभी जगह, बैंक, म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) , स्टॉक ब्रोकर और इंश्योरेंस कंपनियों में मान्य होगी। मौजूदा केआरए सिस्टम (केवाइसी रजिस्ट्रेशन एजेंसियों) और नए सेंट्रल सिस्टम को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे निवेश प्रक्रिया और भी आसान होगी।