कई जरूरी कार्यों के लिए जाना पड़ता है बैंक
वैसे तो आजकल अधिकतर बैंकिंग कार्य घर बैठे ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी लोन के लिए, बड़ा कैश डिपॉजिट कराने के लिए या चेकबुक इश्यू करवाने जैसे कई कामों के लिए बैंक जाना पड़ जाता है। आप अपने जरूरी बैंकिंग काम से बैंक जाएं और वह बंद हो, तो आपको काफी असुविधा होगी। ऐसे में आपको छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलना चाहिए।Income Tax Return भरने के कितने दिन बाद मिलता है रिफंड? न करें ये गलतियां वर्ना अटक जाएगा पैसा
इस महीने कब-कब बंद रहेंगे बैंक
3 जुलाई 2025 को खर्ची पूजा के चलते अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।5 जुलाई 2025 को गुरु हरगोविंग जी के जन्मदिन के चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 जुलाई 2025 को दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 जुलाई 2025 को बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई 2025 को हरेला त्योहार के चलते देहरादून जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई 2025 को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई 2025 को केर पूजा के चलते अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 जुलाई 2025 को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
28 जुलाई 2025 को द्रुक्पा त्से-जी के चलते गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।