scriptबाजार में तेजी का असर HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा, छह कंपनियों के मार्केट कैप में 86,847.88 करोड़ रुपए का इजाफा | Market Cap HDFC Bank benefits the most market capital of six banks falls by 86847 crore | Patrika News
कारोबार

बाजार में तेजी का असर HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा, छह कंपनियों के मार्केट कैप में 86,847.88 करोड़ रुपए का इजाफा

Market Cap: बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई, जिसका असर Sensex और Nifty दोनों पर स्पष्ट देखा गया है। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 29, 2024 / 02:20 pm

Ratan Gaurav

Market Cap

Market Cap

Market Cap: बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मजबूती दिखाई, जिसका असर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर स्पष्ट देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.9 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर सप्ताह खत्म हुआ। इस तेजी का फायदा प्रमुख कंपनियों को मिला, जिसमें HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रहे।
ये भी पढ़े:- पैसा रखें तैयार, LG, Zepto और Flipkart समेत दिग्गज कंपनियों के आईपीओ की रहेगी धूम

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में बढ़ोतरी (Market Cap)

समीक्षाधीन सप्ताह में सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में 86,847.88 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा लाभ HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत में गिरावट देखी गई।

HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

बीते सप्ताह HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,235.95 करोड़ रुपए बढ़कर 13,74,945.30 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 20,230.9 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 16,52,235.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ये आंकड़े बताते हैं कि दोनों कंपनियों ने बाजार (Market Cap) में अपने निवेशकों का विश्वास और मजबूत किया है।

ITC और ICICI बैंक की बाजार हैसियत में भी बढ़ोतरी

आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार (Market Cap) स्थिति में भी सुधार हुआ। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 17,933.49 करोड़ रुपए बढ़कर 5,99,185.81 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत में 15,254.01 करोड़ रुपए की बढ़त हुई और यह 9,22,703.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी फायदा

भारती एयरटेल ने भी इस सप्ताह अपने निवेशकों को अच्छा लाभ दिया। कंपनी का बाजार (Market Cap) मूल्यांकन 11,948.24 करोड़ रुपए बढ़कर 9,10,735.22 करोड़ रुपए हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार स्थिति में मामूली बढ़ोतरी हुई, और इसका पूंजीकरण 1,245.29 करोड़ रुपए बढ़कर 5,49,863.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

SBI और LIC को झटका, मार्केट कैप में गिरावट

इस सप्ताह SBI और LIC जैसी दिग्गज कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,557.39 करोड़ रुपए घटकर 7,13,567.99 करोड़ रुपए रह गया। वहीं, LIC की बाजार हैसियत में 8,412.24 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,61,406.80 करोड़ रुपए पर आ गई।

TCS और इन्फोसिस की भी घटी बाजार हैसियत

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 36.18 करोड़ रुपए घटकर 15,08,000.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार स्थिति में भी कमी आई, और इसका मूल्यांकन 2,283.75 करोड़ रुपए घटकर 7,95,803.15 करोड़ रुपए पर आ गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग

पिछले सप्ताह की समाप्ति पर भारतीय शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा। उसके बाद क्रमश TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, SBI, ITC, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
ये भी पढ़े:- Vodafone ग्रुप ने 11,650 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया, VIL के शेयरों के बदले जुटाई थी राशि

बाजार में तेजी का मतलब

शेयर बाजार (Share Market) की तेजी निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। बीते सप्ताह के प्रदर्शन (Market Cap) से साफ है कि भारत की प्रमुख कंपनियां अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रही हैं। हालांकि, कुछ कंपनियों को गिरावट का सामना करना पड़ा, लेकिन कुल मिलाकर बाजार का रुख निवेशकों के लिए उत्साहजनक रहा।

Hindi News / Business / बाजार में तेजी का असर HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा, छह कंपनियों के मार्केट कैप में 86,847.88 करोड़ रुपए का इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो