scriptPost Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर 3 महीने में खाते में आएगी 61,500 रुपये तक की रकम | Post Office SCSS or Senior Citizens Savings Scheme interest rate and calculator | Patrika News
कारोबार

Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर 3 महीने में खाते में आएगी 61,500 रुपये तक की रकम

Post Office SCSS calculator: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सबसे अधिक 8.2 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये जमा करा सकते हैं।

भारतJul 12, 2025 / 05:29 pm

Pawan Jayaswal

Post Office SCSS

पोस्ट ऑफिस अपनी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। (PC: Pixabay)

Post Office SCSS: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम है। यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इस स्कीम में इस समय 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। इस खाते में आपको सिर्फ एक बार ही पैसा जमा करना होता है और आपको हर 3 महीने में ब्याज की रकम मिलती रहेगी। इस अकाउंट में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं। इस स्कीम में किये गए निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है। हालांकि, ब्याज टैक्सेबल रहता है।

हर 3 महीने में मिलता है ब्याज

इस स्कीम में तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है। यह ब्याज 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा। अगर इन्वेस्टर द्वारा हर तिमाही में मिलने वाला ब्याज क्लेम नहीं किया जाता है, तो इस ब्याज पर कोई अतिरिक्त रिटर्न नहीं मिलता है। यह ब्याज सीधे खाताधारक अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ऑटो क्रेडिट करवा सकता है।

कौन खुलवा सकता है खाता?

60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में खाता खुलवा सकता है। VRS लेने वाले सिविल और डिफेंस सेक्टर के रिटायर्ड कर्मचारियों को उम्र में छूट दी गई है। 55 साल से अधिक और 60 साल से कम के रिटायर्ड सिविलियन कर्मचारी रियाटरमेंट बेनिफिट्स रिसिप्ट के 1 महीने के अंदर इस स्कीम में खाता खोल सकते हैं। डिफेंस सेक्टर के लिए यह उम्र 50 साल से अधिक और 60 साल से कम है। यह खाता पति या पत्नी के साथ जॉइंट रूप से भी खुलवाया जा सकता है।

मैच्योरिटी अवधि

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट को 5 साल बाद पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर बंद कराया जा सकता है। आप चाहें तो अकाउंट को मैच्योरिटी की तारीख से 3 साल आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में एक फॉर्म जमा करना होगा। मैच्योरिटी के 1 साल के भीतर खाते को आगे बढ़ा सकते हैं।

प्रीमैच्योर क्लोजर

खाता खुलवाने के बाद इस अकाउंट को कभी भी बंद कराया जा सकता है। अगर 1 साल से पहले खाता बंद कराते हैं, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा। अगर ब्याज आपके खाते में आया भी है, तो वह रकम मूलधन से काट ली जाएगी। अगर खाता 1 साल के बाद लेकिन 2 साल से पहले बंद कराया जाता है, तो मूलधन से 1.5 फीसदी के बराबर रकम काट ली जाएगी। अगर खाता 2 साल के बाद और 5 साल से पहले बंद कराया जाता है, तो मूलधन से 1 फीसदी के बराबर रकम काट ली जाएगी। एक्सटेंडेड अकाउंट को 1 साल बाद कभी भी बंद कराया जा सकता है, इसमें कोई पैसा नहीं कटेगा।

Wife के साथ 30 लाख रुपये जमा करें तो कितना मिलेगा ब्याज?

अगर आप अपनी वाइफ के साथ इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं और 30 लाख रुपये एकमुश्त जमा करते हैं, तो आपको हर तीन महीने में 61,500 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह 5 साल में आप कुल 12,30,000 रुपये ब्याज कमा लेंगे। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको अपना मूलधन भी वापस मिल जाएगा।

Hindi News / Business / Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर 3 महीने में खाते में आएगी 61,500 रुपये तक की रकम

ट्रेंडिंग वीडियो