scriptShare Market Today: बाजार में तेजी, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 1,000 से अधिक अंकों की बढ़त | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: बाजार में तेजी, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 1,000 से अधिक अंकों की बढ़त

BSE Sensex: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और यह 75,200 के स्तर को पार कर गया।

भारतApr 11, 2025 / 11:20 am

Devika Chatraj

Share Market: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को शानदार शुरुआत की। बाजार खुलते ही बीएसई (BSE) सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और यह 75,200 के स्तर को पार कर गया। एनएसई निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 22,800 के आसपास कारोबार कर रहा था। इस तेजी का मुख्य कारण वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा बताया जा रहा है। निवेशकों में उत्साह का माहौल है, और बैंकिंग, आईटी, और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खासा जोश देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी दिनभर बरकरार रह सकती है, बशर्ते कोई बड़ा नकारात्मक ट्रिगर न आए।

रुपए में भी बनाई बढ़त

भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार को शानदार शुरुआत की, जबकि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बीच रुपया भी मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.17 पर पहुंच गया। यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के एक दिन बाद देखा गया, जिसमें उन्होंने भारत पर प्रस्तावित 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर

भारतीय शेयर बाजार में उछाल के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील के शेयर सबसे आगे रहे। टाटा स्टील के शेयरों में 5.23% की शानदार बढ़त दर्ज की गई, जिसके साथ यह 133.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, जेएसडब्लू स्टील, हिंडाल्को और सिपला जैसे शेयरों में भी उल्लेखनीय तेजी देखी जा रही है।

90 दिन के लिए रोका टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर प्रस्तावित 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने के फैसले ने भारतीय बाजारों में उत्साह ला दिया है।

Hindi News / Business / Share Market Today: बाजार में तेजी, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 1,000 से अधिक अंकों की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो