scriptRare Earth Elements क्यों हैं भारत के लिए इतने जरूरी, क्या होते हैं ये? हैदराबाद में शुरू होगा प्रोडक्शन | What is Rare Earth Elements Production of rare earth magnets will start in Hyderabad | Patrika News
कारोबार

Rare Earth Elements क्यों हैं भारत के लिए इतने जरूरी, क्या होते हैं ये? हैदराबाद में शुरू होगा प्रोडक्शन

Rare Earth Magnets: सरकार ने हैदराबाद में रेयर अर्थ मैग्नेट्स का प्रोडक्शन शुरू करने का फैसला लिया है। चीन द्वारा सप्लाई बंद करने के बाद भारत देश में ही रेयर अर्थ्स मैग्नेट्स का उत्पादन करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भारतJul 12, 2025 / 06:16 pm

Pawan Jayaswal

Rare Earth Magnets

भारत रेयर अर्थ मैग्नेट्स की प्रोडक्शन कैपेसिटी सेट अप कर रहा है। (PC: Pixabay/Pexels)

Rare Earth Elements: कोयला एवं खनन मंत्री किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने हैदराबाद में रेयर अर्थ मैग्नेट्स का उत्पादन शुरू करने का फैसला लिया है। रेड्डी ने कहा कि भारत क्रिटिकल टेक्नोलॉजीज में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रेड्डी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने हैदराबाद में रेयर अर्थ मैग्नेट्स उत्पादित करने का फैसला लिया है। हमारे खनन मंत्रालय का इंस्टीट्यूट जरूरी मशीनरी के निर्माण के लिए कई इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत कर रहा है।’ रेड्डी ने कहा कि सरकार जल्द ही परमानेंट मैग्नेट्स के उत्पान में अपनी कैपेबिलिटीज के बारे में बताएगी।

“चीन ने हमें देने से किया मना”

रेड्डी ने कहा कि हम रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स के लिए 100 फीसदी चीन पर निर्भर थे। लेकिन हाल ही में चीन ने हमें इसकी सप्लाई करने को मना कर दिया है। चीन ने इस साल अप्रैल में 7 रेयर अर्थ एलिमेंट्स और मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। संशोधित नियमों के अनुसार, चीनी एक्सपोर्टर्स को लाइसेंस लेना होगा और यह डिक्लेरेशन देनी होगी कि इन प्रोडक्ट्स का यूज डिफेंस सेक्टर में नहीं होगा और इनका अमेरिका को दोबारा एक्सपोर्ट नहीं होगा।

क्या होते हैं रेयर अर्थ एलिमेंट्स?

रेयर अर्थ एलिमेंट्स को रेयर अर्थ मेटल्स, रेयर अर्थ या लैंथेनाइड्स भी कहा जाता है। इन्हें रेयर अर्थ इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इन्हें क्रस्ट से अलग होने में काफी समय लगा है। दुनिया में 17 सॉफ्ट हैवी मैटल्स को रेयर अर्थ में शामिल किया गया है। इनका यूज इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स में होता है।

कौन-कौन से हैं रेयर अर्थ मैटल्स?

स्कैन्डियम (Sc)


यट्टरियम (Y)


लैंथेनम (La)


सीरियम (Ce)


प्रेसियोडिमियम (Pr)


नियोडायमियम (Nd)


प्रोमैथियम (Pm)


सेमेरियम (Sm)


यूरोपियम (Eu)


गैडोलिनियम (Gd)

टर्बियम (Tb)


डिस्प्रोसियम (Dy)


होलमियम (Ho)


अर्बियम (Er)


थूलियम (Tm)


यट्टरबियम (Yb)


ल्यूटेसियम (Lu)

Hindi News / Business / Rare Earth Elements क्यों हैं भारत के लिए इतने जरूरी, क्या होते हैं ये? हैदराबाद में शुरू होगा प्रोडक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो