“चीन ने हमें देने से किया मना”
रेड्डी ने कहा कि हम रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स के लिए 100 फीसदी चीन पर निर्भर थे। लेकिन हाल ही में चीन ने हमें इसकी सप्लाई करने को मना कर दिया है। चीन ने इस साल अप्रैल में 7 रेयर अर्थ एलिमेंट्स और मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। संशोधित नियमों के अनुसार, चीनी एक्सपोर्टर्स को लाइसेंस लेना होगा और यह डिक्लेरेशन देनी होगी कि इन प्रोडक्ट्स का यूज डिफेंस सेक्टर में नहीं होगा और इनका अमेरिका को दोबारा एक्सपोर्ट नहीं होगा।क्या होते हैं रेयर अर्थ एलिमेंट्स?
रेयर अर्थ एलिमेंट्स को रेयर अर्थ मेटल्स, रेयर अर्थ या लैंथेनाइड्स भी कहा जाता है। इन्हें रेयर अर्थ इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इन्हें क्रस्ट से अलग होने में काफी समय लगा है। दुनिया में 17 सॉफ्ट हैवी मैटल्स को रेयर अर्थ में शामिल किया गया है। इनका यूज इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स में होता है।कौन-कौन से हैं रेयर अर्थ मैटल्स?
स्कैन्डियम (Sc)यट्टरियम (Y)
लैंथेनम (La)
सीरियम (Ce)
प्रेसियोडिमियम (Pr)
नियोडायमियम (Nd)
प्रोमैथियम (Pm)
सेमेरियम (Sm)
यूरोपियम (Eu)
गैडोलिनियम (Gd)
टर्बियम (Tb)
डिस्प्रोसियम (Dy)
होलमियम (Ho)
अर्बियम (Er)
थूलियम (Tm)
यट्टरबियम (Yb)
ल्यूटेसियम (Lu)