scriptसपा के इस क्षत्रिय सांसद को BJP विधायक ने ललकारा…सपा की राजनीति को मस्जिद और कब्रिस्तान तक बताया सीमित | Patrika News
चंदौली

सपा के इस क्षत्रिय सांसद को BJP विधायक ने ललकारा…सपा की राजनीति को मस्जिद और कब्रिस्तान तक बताया सीमित

केंद्र सरकार के दस वर्ष पूरे होने और प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल होने पर BJP के जनप्रतिनिधि लगातार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। BJP विधायक सुशील सिंह इस दौरान राणा सांगा प्रकरण पर सपा सांसद पर बुरी तरह भड़क उठे।

चंदौलीMar 29, 2025 / 09:47 pm

anoop shukla

यूपी में योगी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों पर चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के BJP विधायक सुशील सिंह ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को राणा सांगा प्रकरण पर जमकर लताड़ा। विधायक ने कहा कि सांसद पता नहीं किस सपने में जी रहे हैं, एक क्षत्रिय होकर भी चुपचाप राणा सांगा प्रकरण पर मौन धारण किए हुए हैं।
यह भी पढ़ें

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह बोले- राणा सांगा पर बयान सोची समझी साजिश, कानून बनाने की मांग

औरंगजेब को मानने वाली है समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को मानने वाली है जिसका परिणाम है कि सनातन धर्म के लिए समाजवादी पार्टी में कोई कार्य नहीं किया,वोट बैंक की राजनीति के लिए केवल मस्जिद एवं कब्रिस्तान तक ही सीमित रही। सपा की सरकार में लुट, हत्या, बलात्कार, विधायकों तक की हत्या के बाद भी सपा मुखिया को जू नहीं रेंगती थी। विरोधियों को चैलेंज देते हुए सुशील ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में कराए गए काम का रिकॉर्ड रखते हैं। उन पर उनकी उठाने वालों पर मुंह की खानी पड़ेगी।

BJP विधायक ने दिया आठ वर्षों का रिपोर्ट कार्ड

इस दौरान BJP विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ सालों की उपलब्धियो का ब्यौरा देते हुए बड़े-बड़े कार्यो के साथ जिले में हुए कार्यों की चर्चा किया,जिले में मेडिकल कॉलेज, इंडो इसराइल सब्जी अनुसंधान,मत्स्य मंडी ,ओवरब्रिज, रिंग रोड हाईवे सहित कई बड़े कार्यो को बताया। इस अवसर पर सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Chandauli / सपा के इस क्षत्रिय सांसद को BJP विधायक ने ललकारा…सपा की राजनीति को मस्जिद और कब्रिस्तान तक बताया सीमित

ट्रेंडिंग वीडियो