scriptचंदौली में गैंगस्टर को बीच बाजार ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला, दिनदहाड़े हत्या की वारदात जिले में हड़कंप | Patrika News
चंदौली

चंदौली में गैंगस्टर को बीच बाजार ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला, दिनदहाड़े हत्या की वारदात जिले में हड़कंप

Chandauli News: चंदौली के धानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार को दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रायपुर निवासी मुटुन यादव के रूप में हुई है।

चंदौलीMay 02, 2025 / 01:24 am

anoop shukla

चंदौली जिले में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की शाम चार बजे के लगभग को दिनदहाड़े एक बस मालिक को गोलियों से भून डाला। हत्या की वारदात के समय बस मालिक बस स्टैंड के बाहर बैठा था। इसी समय बाइक सवार दो बदमाश आए और मृतक पर कई राउंड गोलियां चलाएं। गोली की आवाज सुन धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे और भगदड़ मच गई। हत्या की वारदात के बाद हथियार लहराते बदमाश फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बरातियों से भरी कार, दो की मौके पर ही मौत

बदमाशों ने की आठ राउंड फायरिंग, गोली लगने से मौके पर ही हुई मौत

फायरिंग में गोली मुटुन यादव के जबड़े और सिर में लगी। जमीन पर गिरते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आसपास के लोग मुटुन यादव को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मुटुन पर गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके में ताबड़तोड़ घेरेबंदी की गई लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला। हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सैकड़ों लोगों के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे और शव रखकर धनापुर-चहनिया मार्ग जाम कर दिया। रास्ता जाम की खबर फैलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। किसी तरह परिजनों को समझाकर रास्ता खाली करा दिया।

आदित्य लांग्हे , SP सिटी

एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि शाम 4 बजे मुटुन यादव की हत्या कर दी गई। बदमाशों के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। मुटुन यादव के खिलाफ धानापुर थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या के 2 मुकदमे, एक आर्म एक्ट और मारपीट का है।

Hindi News / Chandauli / चंदौली में गैंगस्टर को बीच बाजार ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला, दिनदहाड़े हत्या की वारदात जिले में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो