scriptराज्य के सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, रखी जा रही बाज-नजर : सीएम | Security is being strengthened at all religious places and public places in the state, strict vigil is being kept: CM | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

राज्य के सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, रखी जा रही बाज-नजर : सीएम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। शैक्षणिक संस्थानों में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।

चंडीगढ़ पंजाबApr 23, 2025 / 06:49 pm

MAGAN DARMOLA

cm mann
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को कहा कि पंजाब पूरी तरह चौकस है और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। शैक्षणिक संस्थानों में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। जो पंजाबी जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं, उनकी सुरक्षित घर वापसी हमारी ज़िम्मेदारी है और इसके लिए हम लगातार जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संपर्क में हैं। पंजाब के लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमला एक क्रूर और अमानवीय कृत्य

सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर यह आतंकवादी हमला एक क्रूर और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों में दहशत फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे पंजाब में सख्त चौकसी रखी जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने में पूरी तरह सक्षम है और सेना, बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच पूर्ण समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं को पहले ही सील कर दिया गया है और पुलिस को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 160 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में चौकसी बढ़ा दी गई है, जहां कश्मीर के छात्र पढ़ रहे हैं। इस दौरान प्रदेश में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए मान ने कहा कि वे किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी को भी प्रदेश में कड़ी मेहनत से हासिल शांति को भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

संवेदनशील क्षेत्रों में जांच और गश्त में तेजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय और एक जिले को दूसरे जिले से जोड़ने वाले स्थानों, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में जांच और गश्त पहले ही तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब नशे और आतंकवादियों के खिलाफ देश की लड़ाई लड़ रहा है और प्रदेश से पर्यटकों को वापस लाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। मान ने कहा कि तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकवादियों का एक गठजोड़ ड्रोन के माध्यम से प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार ड्रोन के माध्यम से हथियारों और नशे की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन तकनीकों का उपयोग करेगी।

देश-विरोधी ताकतों पर रखी जा रही बाज-नजर

उन्होंने कहा कि यह हिंसा मानवता के खिलाफ अपराध है और धर्म, क्षेत्र, समुदाय या किसी अन्य विचारधारा की परवाह किए बिना हर कोई इसकी कड़े शब्दों में निंदा करे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर से लगती है, इसलिए प्रदेश पूरी तरह चौकस है और देश-विरोधी ताकतों पर बाज-नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस की सक्रिय और निरंतर चौकसी के कारण प्रदेश की विरोधी ताकतों की साजिशों को नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है और उन्हें उनके बुरे मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Hindi News / Chandigarh Punjab / राज्य के सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, रखी जा रही बाज-नजर : सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो