scriptछात्र हितों के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठें स्टालिन, बोले शिक्षा मंत्री | Patrika News
चेन्नई

छात्र हितों के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठें स्टालिन, बोले शिक्षा मंत्री

Tamilnadu NEP 2020

चेन्नईFeb 23, 2025 / 07:00 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu NEP 2020
चेन्नई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रति राज्य के विरोध पर पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि एनईपी को भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है, साथ ही हमारी भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित और संवर्धित किया गया है। उन्हें इस नीति को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। अपने पत्र में मंत्री प्रधान ने लिखा, “प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र मोदी सरकार द्वारा प्रचारित सहकारी संघवाद की भावना का पूर्णत: खंडन है। इसलिए, राज्य द्वारा एनईपी 2020 को अदूरदर्शी दृष्टि से देखना और अपने राजनीतिक आख्यानों को बनाए रखने के लिए प्रगतिशील शैक्षिक सुधारों को खतरे में डालना अनुचित है।
पत्र में क्या कहा गया?
तमिलनाडु द्वारा तीन-भाषा फॉर्मूले का विरोध करने पर प्रधान ने स्पष्ट किया कि नीति किसी भी भाषा को थोपने की वकालत नहीं करती है। यह जरूरी है कि राज्य सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसी नीतियों को प्राथमिकता दे जो हमारे छात्रों को सशक्त बनाती हैं। एनईपी 2020 एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है जो हमारी भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित और मजबूत करते हुए भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों तक बढ़ाने का प्रयास करता है। एनईपी 2020 का एक केंद्रीय स्तंभ भारत की भाषाई विरासत के लिए इसका सम्मान है। नीति सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो। किसी भी राज्य या समुदाय पर कोई भाषा थोपने का सवाल ही नहीं है। नीति का एक मुख्य उद्देश्य तमिल सहित भारतीय भाषाओं के शिक्षण को पुनर्जीवित और मजबूत करना है, जिन्हें दशकों से औपचारिक शिक्षा में धीरे-धीरे दरकिनार कर दिया गया है।
Tamilnadu NEP 2020

Hindi News / Chennai / छात्र हितों के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठें स्टालिन, बोले शिक्षा मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो