scriptसीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में छतरपुर ने बरकरार रखा प्रदेश में छठा स्थान | Patrika News
छतरपुर

सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में छतरपुर ने बरकरार रखा प्रदेश में छठा स्थान

सीएम हेल्पलाइन की स्टेट लेवल पर जारी ग्रेडिंग में छतरपुर जिले ने प्रदेश में छठे स्थान पर अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। जिला प्रशासन द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों और कड़ी मॉनिटरिंग के कारण जिले की ग्रेडिंग में सुधार हुआ है, और अब यह टॉप-5 जिलों में शुमार हो चुका है।

छतरपुरJan 24, 2025 / 10:46 am

Dharmendra Singh

collectorate

कलेक्ट्रेट

छतरपुर. सीएम हेल्पलाइन की स्टेट लेवल पर जारी ग्रेडिंग में छतरपुर जिले ने प्रदेश में छठे स्थान पर अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। जिला प्रशासन द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों और कड़ी मॉनिटरिंग के कारण जिले की ग्रेडिंग में सुधार हुआ है, और अब यह टॉप-5 जिलों में शुमार हो चुका है।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निराकरण में जिले ने ए ग्रेड हासिल किया है, जिससे न केवल प्रशासन की कार्यक्षमता को मान्यता मिली है, बल्कि जिले की कुल ग्रेडिंग में भी सुधार हुआ है। खास बात यह है कि जिला पंचायत भी शिकायतों के निराकरण में शीर्ष पांच जिलों में शामिल हो गई है, जिससे जिले की स्थिति और मजबूत हुई है।

जिले में 50 प्रतिशत से अधिक आवेदक संतुष्ट


जिले में 1 दिसंबर से 20 जनवरी तक कुल 9459 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज की गई थीं, जिनमें से 50 प्रतिशत से अधिक आवेदकों ने शिकायतों के समाधान से संतुष्टि व्यक्त की है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की कड़ी निगरानी और जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार की सक्रियता के चलते शिकायतों के समाधान में सुधार देखा गया है, और प्रशासन ने 50 दिनों से लंबित शिकायतों की संख्या में भी तेजी से कमी की है।

प्रशासन की सक्रियता से बढ़ी संतुष्टि दर


सीएम हेल्पलाइन के तहत अब तक 54.16 प्रतिशत आवेदक संतुष्ट हुए हैं, जबकि शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। जिला पंचायत ने 91.87 प्रतिशत स्कोर वेटेज के साथ प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, जिससे यह साफ है कि जिले की प्रशासनिक क्षमता में निरंतर सुधार हो रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में छतरपुर ने बरकरार रखा प्रदेश में छठा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो