scriptविशेष पूजा अर्चना के साथ घट की हुई स्थापना, नौ दिन चलेगा पर्व | Patrika News
छतरपुर

विशेष पूजा अर्चना के साथ घट की हुई स्थापना, नौ दिन चलेगा पर्व

शक्ति की उपासना का यह पर्व श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया और यह दोपहर बाद तक चलता रहा।

छतरपुरMar 31, 2025 / 10:33 am

Dharmendra Singh

godess temple

देवी की उपासना के लिए मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

रविवार को चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ छतरपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शक्ति की उपासना का यह पर्व श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया और यह दोपहर बाद तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों में जाकर माता से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और उनके चरणों में माथा टेका। विशेष पूजा अर्चना के साथ घट की स्थापना की गई, और नवरात्र के नौ दिनों तक देवी की उपासना का यह पर्व मनाया जाएगा।

गर्मी के बावजूद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


नवरात्र के पहले दिन तेज गर्मी के बावजूद शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। लोग मंदिरों में देवी की पूजा अर्चना में लगे रहे और देवी के दरबार में अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थनाएं कीं।

चौकी की स्थापना हुई


नवरात्रि के अवसर पर कई घरों में माता की चौकी भी स्थापित की गई। भक्तों ने देवी की ज्योति जलाकर बैंड और डीजे के साथ पैदल यात्रा की और देवी की ज्योति को चौकी तक लाकर वहां स्थापित किया। अगले नौ दिनों तक चौकी की पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान भक्तजन भंडारे का आयोजन भी करते हैं।

मनोकामना दीप जलाए


नवरात्रि के दौरान कई लोग उपवास रहते हैं और अष्टमी के दिन विशेष जागरण का आयोजन करते हैं। मंदिरों में मनोकामना दीप भी जलाए गए, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी शक्ति के अनुसार तेल या घी का दीप जलाकर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दीप नौ दिन तक दिन-रात जलते रहेंगे, जिससे देवी की उपासना में समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।

इन मंदिरों में उमड़ी भीड़


नवरात्र के पहले दिन जिले के प्रमुख मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के बड़ी बगराजन माता मंदिर, फूलादेवी मंदिर, कालीमाता मंदिर, झनझन देवी मंदिर, बजरंग नगर स्थित देवी मंदिर, खैरी देवी मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। लवकुशनगर के बंबरबैनी मंदिर और रामटौरिया स्थित अवार माता के मंदिर में भी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

प्रभात फेरी निकाल रहे


श्रीराम सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की धूमधाम से तैयारी की जा रही है। रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान करने के लिए रामभक्तों ने प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यह प्रभात फेरी प्रतिदिन शहर में निकलेगी, जिसमें जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भक्तगण राम के जयकारे लगाते हुए नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेंगे।

शहर में हर्षोल्लास का माहौल

नवरात्रि के इन नौ दिनों में देवी के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना होगी, और श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए देवी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह पर्व सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी प्रोत्साहित करने का अवसर है। देवी की उपासना के साथ-साथ नगरभर में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा और यह पर्व श्रद्धा, विश्वास और समर्पण का प्रतीक बनेगा।

Hindi News / Chhatarpur / विशेष पूजा अर्चना के साथ घट की हुई स्थापना, नौ दिन चलेगा पर्व

ट्रेंडिंग वीडियो