गर्मी के बावजूद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नवरात्र के पहले दिन तेज गर्मी के बावजूद शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। लोग मंदिरों में देवी की पूजा अर्चना में लगे रहे और देवी के दरबार में अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थनाएं कीं।
चौकी की स्थापना हुई
नवरात्रि के अवसर पर कई घरों में माता की चौकी भी स्थापित की गई। भक्तों ने देवी की ज्योति जलाकर बैंड और डीजे के साथ पैदल यात्रा की और देवी की ज्योति को चौकी तक लाकर वहां स्थापित किया। अगले नौ दिनों तक चौकी की पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान भक्तजन भंडारे का आयोजन भी करते हैं।
मनोकामना दीप जलाए
नवरात्रि के दौरान कई लोग उपवास रहते हैं और अष्टमी के दिन विशेष जागरण का आयोजन करते हैं। मंदिरों में मनोकामना दीप भी जलाए गए, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी शक्ति के अनुसार तेल या घी का दीप जलाकर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दीप नौ दिन तक दिन-रात जलते रहेंगे, जिससे देवी की उपासना में समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।
इन मंदिरों में उमड़ी भीड़
नवरात्र के पहले दिन जिले के प्रमुख मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के बड़ी बगराजन माता मंदिर, फूलादेवी मंदिर, कालीमाता मंदिर, झनझन देवी मंदिर, बजरंग नगर स्थित देवी मंदिर, खैरी देवी मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। लवकुशनगर के बंबरबैनी मंदिर और रामटौरिया स्थित अवार माता के मंदिर में भी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
प्रभात फेरी निकाल रहे
श्रीराम सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की धूमधाम से तैयारी की जा रही है। रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान करने के लिए रामभक्तों ने प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यह प्रभात फेरी प्रतिदिन शहर में निकलेगी, जिसमें जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भक्तगण राम के जयकारे लगाते हुए नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेंगे।