scriptएमपी सरकार के मंत्री पर भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, मचा सियासी हड़कंप | MP bjp ex mla rajesh prajapati big allegation on minister dilip ahirwar | Patrika News
छतरपुर

एमपी सरकार के मंत्री पर भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, मचा सियासी हड़कंप

MP BJP: भाजपा के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति का आरोप हत्या जैसे संगीन अपराध के आरोपियों को संरक्षण दे रहे मंत्री दिलीप अहिरवार…।

छतरपुरDec 11, 2024 / 06:37 pm

Shailendra Sharma

mp bjp
MP BJP: मध्यप्रदेश में भाजपा के अंदर क्या सबकुछ ठीक चल रहा है ये सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा के ही नेताओं के बीच टकराव सामने आया है। मामला छतरपुर जिले का है जहां बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक का आरोप है कि मंत्री दिलीप अहिरवार हत्या के आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं।
chhatarpur news

मंत्री पर पूर्व विधायक का आरोप

छतरपुर जिले के चंदला से पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाख मोर्चा खोलते हुए बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक का आरोप है कि राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार 307 के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी कृष्णकांत गर्ग उर्फ पप्पू गर्ग को न सिर्फ संरक्षण दे रहे हैं बल्कि पुलिस उनकी वजह से आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है। जिससे आरोपी खुलेआम अपने गांव में घूम रहा है और फरियादी पर दबाव बना रहा है। पूर्व विधायक के द्वारा मौजूदा मंत्री पर लगाए गए इन आरोपों के बाद प्रदेश अध्यक्ष को पत्र जारी कर कहना पड़ा था कि अनावश्यक टिप्पणी नहीं करें।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: आ गए पैसे…लाड़ली बहनाओं के लिए खुशखबरी, चेक कर लें खाता



फरियादी ने किया आत्मदाह का प्रयास

पूरा मामला उस वक्त गर्माया जब बीते मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जितेन्द्र मिश्रा नाम के युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की। तब पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने कहा कि जितेन्द्र मिश्रा वही फरियादी है जिस पर 14 अगस्त 2024 को मुंडेरी गांव में पप्पू गर्ग व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन आरोपी पप्पू गर्ग की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। इसके बाद से लगातार फरियादी जितेन्द्र आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के चक्कर काट रहा है और खुलेआम घूम रहा आरोपी पप्पू गर्ग उसे धमका रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी सरकार के मंत्री पर भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, मचा सियासी हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो