mp crime: मध्यप्रदेश के छतरपुर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं और उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। ताजा मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके का है जहां बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में शहर के बीच दिनदहाड़े एक कार को रोका और उसमें बैठे युवक को उतारकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। युवक के साथ हुई मारपीट का किसी राहगीर ने वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिस युवक के साथ मारपीट की गई है उसका नाम नरेश शर्मा बताया गया है। घटना नौगांव रोड की है। युवक नरेश शर्मा अपनी कार एमपी 16 सीबी 4180 से कहीं जा रहा था तभी कार से ही आए नकाबपोश बदमाशों ने पहले से उसकी कार को रुकवाया और फिर उसे कार से उतारकर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जो वीडियो सामने आया है उसमें नकाबपोश युवक नरेश शर्मा को रोड पर पटकर लाठी-डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नरेश शर्मा ने मयूर बाधवानी सहित कुछ अन्य कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए नरेश पर हमला किया गया है। घटना के बाद घायल नरेश शर्मा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। 7 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी मयूर बाधवानी सहित राकेश अरजरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।