पर्यटन व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। हर वर्ष हजारों देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटों की सीमित संख्या के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। अब जब ट्रेन में 16 कोच होंगे, तो अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे और खजुराहो की ओर पर्यटकों की आवक में भी वृद्धि होगी। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। होटल, टैक्सी, गाइड और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे पर्यटन सीजन में यात्री संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बल मिलेगा।सांसद बीडी शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर खजुराहो और आसपास के क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाएं लंबे समय से थीं। मेरी कोशिश थी कि खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के लिए उच्च स्तरीय और अधिकतम सुविधा वाली रेल सेवा सुनिश्चित की जाए। बोगियों की बढ़ोतरी से यह सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी क्षेत्र के विकास और परिवहन सुविधाओं में सुधार के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।