तेज आवाज में बज रहे तीन डीजे किए जब्त
छतरपुर. थाना सिविल लाइन और थाना सरवई क्षेत्र में तेज ध्वनि में डीजे बजाए जाने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। छतरपुर शहर में पन्ना रोड स्थित रुद्राक्ष होटल के पास से डीजे साउंड सिस्टम को संतोष अनुरागी और प्रताप बाबूलाल अनुरागी से जब्त किया गया। चौबे कॉलोनी के कछियाना मोहल्ला से जीप में रखे डीजे साउंड सिस्टम को विशाल कुशवाहा से जब्त किया गया।
अलग-अलग जगह हुई कार्रवाई छतरपुर. थाना सिविल लाइन और थाना सरवई क्षेत्र में तेज ध्वनि में डीजे बजाए जाने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। छतरपुर शहर में पन्ना रोड स्थित रुद्राक्ष होटल के पास से डीजे साउंड सिस्टम को संतोष अनुरागी और प्रताप बाबूलाल अनुरागी से जब्त किया गया। चौबे कॉलोनी के कछियाना मोहल्ला से जीप में रखे डीजे साउंड सिस्टम को विशाल कुशवाहा से जब्त किया गया। थाना सरवई के गौरिहार रोड से देवेंद्र अहिरवार के पास से एमप्लीफायर और साउंड सिस्टम जब्त किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। छतरपुर पुलिस ने डीजे संचालकों को चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जन सामान्य को हेल्पलाइन नंबर 7049101021 पर तेज ध्वनि की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
Hindi News / Chhatarpur / तेज आवाज में बज रहे तीन डीजे किए जब्त