scriptअचानक चालू कर दी बिजली, ट्रांसफार्मर लगा रहे मजदूर की मौत | Patrika News
छिंदवाड़ा

अचानक चालू कर दी बिजली, ट्रांसफार्मर लगा रहे मजदूर की मौत

बिजली वितरण कम्पनी की बड़ी लापरवाही

छिंदवाड़ाDec 25, 2024 / 07:33 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. चांद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नीलकंठी में ट्रांसफार्मर लगाने में जुटे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली लाइन बंद करने का परमिट जारी कराकर ठेकेदार ट्रंासफार्मर लगाने का कार्य करवा रहा था। कार्य करने के दौरान अचानक बिजली आ जाने से मजदूर को करंट लग गया। जिसे गंभीर अवस्था में छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग का लाइसेंसी ठेकेदार विनोद मानेकर को नीलकंठी में ट्रांसफार्मर लगाने का वर्कऑर्डर विभाग ने जारी किया था। बिजली आपूर्ति प्रभावित करने के लिए ठेकेदार ने दो बजे से परमिट जारी कराया था। मजदूर मनकू (35) पिता मुंशी कुमरे निवासी सावरी सलैया लावाघोघरी ट्रांसफार्मर पर चढकऱ कार्य कर रहा था। इसी दौरान 3.30 बजे अचानक बंद विद्युत लाइन में करंट दौड़ गया। कुछ देर करंट से झुलसने के बाद मनकू जमीन पर आकर गिर गया। मौके पर मौजूद लाइनमैन दिनेश ठाकरे व ठेकेदार घायल मजदूर को तत्काल चौपहिया वाहन से छिंदवाड़ा के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
ठेकेदार किसी कार्य को करने से पहले वर्कऑर्डर के बाद परमिट जारी करवाते हैं। इस दौरान परमिट में दिए गए समय के अनुसार बिजली आपूर्ति बंद रखी जाती है तथा कार्य पूर्ण होने के बाद परमिट कैंसिल कराकर बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है। ऐसे में परमिट जारी रहने के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति आ जाने से विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसकी जांच की बात विभागीय अधिकारी कर रहे है।
जेई उभेगांव सबस्टेशन पंजाबराव नागले ने कहा कि ठेकेदार ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कर रहा था तथा परमिट भी लिया था जो जारी था। इसी दौरान अचानक 3.30 बजे बिजली आ गई। मजदूर गंभीर रूप से झुलसा था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बात की जांच की जा रही है कि जब परमिट लिया गया था तो बिजली आपूर्ति शुरू कैसे हो गई।

Hindi News / Chhindwara / अचानक चालू कर दी बिजली, ट्रांसफार्मर लगा रहे मजदूर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो