छिंदवाड़ा में सभी सरकारी कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे ने इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखा है। अतिरिक्त कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार रोकने और नागरिकों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत पेटियां स्थापित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: 25 किमी का फेर घटा देगा 120 करोड़ का यह पुल, हो गया तैयार, जानिए कब शुरु होगा आवागमन
अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे ने इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों का उल्लेख भी किया। उन्होंने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने परिसरों में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए हैं।
छिंदवाड़ा जिले के अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे ने स्पष्ट किया कि शिकायत पेटी ऐसे स्थान पर लगाई जाएं जो सुरक्षित हो और जहां आमजन आसानी से पहुंच सकें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि शिकायत पेटी को रोज खोला जाए और उसमें प्राप्त शिकायतों की नियमानुसार जांच कराई जाए।