scriptएमपी में इन खूबसूरत लोकेशन्स पर शुरू हुई तेलगू फिल्म ‘भार्गवी’ की शूटिंग | mp-tourism-telugu-film-shooting-started-in-tamia-patalkot | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में इन खूबसूरत लोकेशन्स पर शुरू हुई तेलगू फिल्म ‘भार्गवी’ की शूटिंग

MP Tourism: मध्य प्रदेश का नाम आए और टूरिज्म की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है, आम जन के साथ डायरेक्टर प्रड्यूसर्स की पहली पसंद बन चुका है, इस बार बॉलीवुड नहीं बल्कि टेलिवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रड्यूसर पहुंचे हैं तामिया और पातालकोट, फिल्म भार्गवी की करेंगे शूटिंग…

छिंदवाड़ाMay 24, 2025 / 03:32 pm

Sanjana Kumar

MP tourism

MP tourism: एमपी की सबसे खूबसूरत लोकेशन्स पर शुरू हुई तेलगू फिल्म भार्गवी की शूटिंग. फोटो- ट्विटर.

MP Tourism Film Shooting: मध्य प्रदेश पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को एक तेलगू फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। करीब 25 दिन तक चलने वाली तेलुगू फिल्म भार्गवी की शूटिंग के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

साउथ फिल्म इंइस्ट्री को भा गया तामिया-पातालकोट

साउथ फिल्म इंइस्ट्री से छिंदवाड़ा आ रहे प्रोडूयूसर, डायरेक्टर व फिल्मों की टीम से जुड़े कलाकारों व तकनीकी सहयोगियों को सुरक्षित माहौल और बिना परेशानी के फिल्म अनुमति व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं। इससे साउथ फिल्म इंइस्ट्री को छिंदवाड़ा, यहां के हिल स्टेशन तामिया और पातालकोट भा गए हैं।
टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन के संवेदनशील रुख के कारण तामिया में तेलुगू फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला आगे बढ़ रहा है। शनिवार 24 मई से तामिया में तेलगू फिल्म भार्गवी की शूटिंग साउथ के जाने माने निर्देशक निर्माता जी अशोक ने शुरू की है, जिसमें कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि जी अशोक ने दुर्गामती, भागमती, कुछ खट्टा हो जाए और चित्रांगदा जैसी बड़ी फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म से निर्देशक वाई एस श्रीनिवास वर्मा भी जुड़े हैं, जो साउथ फिल्म इंइस्ट्री के बड़े निर्देशक के रूप में पहचाने जाते हैं।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

तामिया में फिल्म की शूटिंग के व्यवस्था से जुड़े लाइन प्रोड्यूसर उमर गुल खान ने जानकारी दी कि भार्गवी की शूटिंग के दौरान तामिया, पातालकोट, पर्यटन ग्राम काजरा की ज्यादा से ज्यादा लोकेशन दिखाई जाएगी। तामिया, छिंदवाड़ा के लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
स्थानीय कलाकारों, बढ़ई, केटरर, होटल, ट्रेवल्स को रोजगार से जोड़ने वाले खान इसके पहले तामिया में फीचर फिल्म तपिंच कोलेरू व ओटीटी वेब सीरिज सरपंच साहब के साथ कई वीडियो एलबम कर चुके हैं। तेलगू फिल्म भार्गवी का तामिया में शूटिंग शेड्यूल 25 दिनों का होगा।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में इन खूबसूरत लोकेशन्स पर शुरू हुई तेलगू फिल्म ‘भार्गवी’ की शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो