scriptपीएम मोदी को भाई एमपी के छिंदवाड़ा की कुकीज, मन की बात में जमकर की तारीफ | PM Modi Praised Mahua Cookies of Chhindwara MP know what he said | Patrika News
छिंदवाड़ा

पीएम मोदी को भाई एमपी के छिंदवाड़ा की कुकीज, मन की बात में जमकर की तारीफ

PM Modi: देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है, एमपी के छिंदवाड़ा में महिला समूह बना रहा है महुआ के फूलों से कुकीज, पीएम मोदी ने मन की बात में जमकर की तारीफ…

छिंदवाड़ाMar 31, 2025 / 01:02 pm

Sanjana Kumar

PM Modi

PM Modi praised mahua cookies in mann ki baat

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले की महुआ कुकीज (Mahua Cookies) का जिक्र किया और इसके निर्माण में लगी महिलाओं की तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है। छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं। राजाखोह की चार बहनों के प्रयास से कुकीज लोकप्रिय हो रही हैं। इन महिलाओं का जज्बा देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें काम करने की ट्रेनिंग दी। इनसे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गई हैं। इनके बनाए महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके बाद मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी दो बहनों के महुआ के फूलों से तरह-तरह के पकवान बनाने की बात कही।

देवकी, नीतू, लता और मंजू के प्रयास

ग्राम राजाखोह में 2018 में गायत्री स्व-सहायता समूह का गठन किया गया था। इसकी सदस्य देवकी चौरे, नीतू अहिरवार, लता मर्सकोले और मंजू चौरे ने महुआ कुकीज, मिलेट्स कुकीज, महुआ मिलेट्स कुकीज, महुआ लड्डू और नानखटाई का कार्य प्रारंभ किया था। इसका उल्लेख रविवार को प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में किया।

Hindi News / Chhindwara / पीएम मोदी को भाई एमपी के छिंदवाड़ा की कुकीज, मन की बात में जमकर की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो