scriptशादी कर अलग हो रहे गरीब परिवार,नई बहू को उज्जवला गैस का इंतजार | Patrika News
छिंदवाड़ा

शादी कर अलग हो रहे गरीब परिवार,नई बहू को उज्जवला गैस का इंतजार

-लम्बे समय से बंद पड़ा उज्जवला गैस का पोर्टल, कनेक्शन लेने इंतजार कर रहे लोग

छिंदवाड़ाFeb 17, 2025 / 11:02 am

manohar soni

Commercial Gas Cylinder Price
छिंदवाड़ा.विवाह योग्य युवक-युवतियां शादी करने के दो माह बाद ही नई गृहस्थी तैयार कर रहे हैं। नई बहू को उज्जवला गैस सिलेण्डर का इंतजार हैं। लम्बे समय से उज्जवला गैस का पोर्टल बंद होने से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते इन नए परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पिछली देवउठनी ग्यारस से अब तक छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिले में हजारों की संख्या में शादी-ब्याह हुए। प्राय: अधिकांश परिवारों में नवविवाहित जोड़े अपने परिवार से अलग हो गए। उन्होंने नई गृहस्थी भी बना ली। इनमें वे गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्हें सामूहिक विवाह न होने या फिर शामिल न होने से नया गैस सिलेण्डर नहीं मिल पाया है। उज्जवला गैस सिलेण्डर पोर्टल भी बंद होने से नए परिवार कनेक्शन लेने आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पेट्रोलियम कंपनियां छिंदवाड़ा में लक्ष्य पूर्ण होना बता रही है। जबकि नए गरीब परिवारों को इसकी जरूरत बनी हुई है।
…..
वर्ष 2016 में शुरू हुई थी उज्जवला गैस योजना
देखा जाए तो स्वच्छ ईधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ केन्द्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। उसके बाद से लगातार आठ वर्ष 2022 तक इस योजना के आवेदन लिए गए। तब से अब तक छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिले में 2.32 लाख गैस कनेक्शन स्वीकृत किए गए। इस योजना में करीब 300 रुपए की सबसिडी भी दी जा रही है। इस गैस की कनेक्शनधारियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना में भी शामिल किया गया है। जिस पर राज्य सरकार भी 300-400 रुपए की सब्सिडी दे रही है। वर्ष 2022 के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने उज्जवला गैस कनेक्शन के पोर्टल बंद कर दिए। खासकर ये मान लिया कि छिंदवाड़ा में उज्जवला गैस कनेक्शन की जरूरत खत्म हो गई है। इस योजना का नया लक्ष्य भी नहीं आ पा रहा है।
……
तीन साल में बढ़ गए नए गरीब परिवार
वर्ष 2022 के बाद से हुए शादी-ब्याह से छिंदवाड़ा-पांढ़ुर्ना जिले में नए परिवार बने हैं। जिनमें अनेक गरीब महिलाएं और पुरुष है। इन परिवारों की जरूरत नया गैस कनेक्शन है। उन्हें सामान्य गैस कनेक्शन उच्चतम दामों पर खरीदना पड़ रहा है। जबकि उज्जवला गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए जाने का प्रावधान है। फिलहाल ऐसे गरीब परिवार गैस कनेक्शन के अभाव में दो वक्त की रोटी लकड़ी-कंडे के चूल्हे पर पका रहे हैं।
……
दो साल पहले ये आई थी जानकारी, 2.32 लाख कनेक्शन

पिछले वर्ष 2023 में गैस कम्पनियों ने छिंदवाड़ा जिले के संदर्भ में ये जानकारी दी थी कि छिंदवाड़ा में उज्जवला गैस कनेक्शन संख्या 232194 तथा सामान्य गैस उपभोक्ता संख्या 299361 है। इस तरह कुल 529607 परिवार गैस उपभोक्ता है। वर्ष 2024 में उज्जवला गैस पोर्टल बंद होने से ये कनेक्शन यथावत् है। सामान्य गैस उपभोक्ताओं की संख्या 3 लाख पार कर गई है।
….
इनका कहना है…

उज्जवला गैस कनेक्शन पोर्टल लम्बे समय से बंद है। छिंदवाड़ा को कोई नया लक्ष्य भी नहीं मिला है।
-अंजू मरावी, सहायक आपूर्ति अधिकारी।

Hindi News / Chhindwara / शादी कर अलग हो रहे गरीब परिवार,नई बहू को उज्जवला गैस का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो