समस्या…सीवरेज सिस्टम की गड़बड़ी से हर घर में गंदा पानी, इन बीमारियों से पीडि़त लोग
कांग्रेस पार्षद दल ने उठाया मुद्दा, कलेक्ट्रेट और निगम कार्यालय में लाया गंदा पानी, अधिकारियों पर लगाया आरोप
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2F304.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
छिंदवाड़ा.आधे शहर में इस समय नलों मेें गंदा पानी आने की शिकायत बढ़ती जा रही है। सीवरेज योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन और चेम्बर का दूषित पानी पेयजल लाइन के माध्यम से आम घरों में पहुंच रहा है। इससे लोग पेटदर्द समेत अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हंै। नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
कांग्रेस पार्षद दल ने यह महत्वपूर्ण मुद्दा निगम अध्यक्ष सोनू मागो और नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढ़े के नेतृत्व में गुरुवार को निगम आयुक्त के समक्ष उठाया। वे इसको लेकर कलेक्ट्रेट भी गए लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी।
नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढ़े ने कहा कि वार्ड नं.29, 31 और 39 में लगातार गंदा पानी आ रहा है। इसका कारण यह है कि पेयजल पाइप लाइन के ऊपर सीवर लाइन के चेम्बर बना दिए गए हैं। इससे ये पानी मिक्स होकर नलों में आ रहा है। इसकी शिकायत कई बार निगम कमिश्नर को की गई है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नं.39 में श्रीनाथ स्कूल के पीछे कॉलोनी में यह समस्या बन रही है। हालात इतने बदतर है कि लोग गंदा पानी पी नहीं पा रहे हैं। इससे कपड़ा, बर्तन धोना मुश्किल है।
इधर निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने कहा कि पूरे शहर में गंदा पानी आने की शिकायत बढ़ती जा रही है। शिकायत होने पर भी निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस व्यवस्था से लोग त्रस्त है। इसको लेकर कांग्रेस जल्द ही आंदोलन करेगी।
…….
झंडा चौक, कबीरबाड़ा रोड और कुम्हारी मोहल्ला में आ रहा गंदा पानी
वार्ड क्रमांक 29 में नलों में गंदा पानी समेत अन्य समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद राहुल मालवीय ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वार्ड के झंडा चौक, कबीरवाड़ा रोड और कुम्हारी मोहल्ला समेत आसपास के इलाकों के नलों में गंदा पानी आ रहा है। नलों में बदबूदार पानी एवं सफेद, काले कीड़े निकल रहे हैं। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के मध्य बहने वाले नाले की सफाई करने नाला गैंग सहित स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों को अधिकारियों के बंगले में लगा रखा है। शहर में आए दिन कुत्तों के काटने से बच्चे लगातार घायल हो रहे है। डॉग स्क्वाड कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पार्षद मालवीय ने कहा कि थाना कोतवाली के पीछे वार्ड 29 में अधिवक्ताओं के घरों के ताले तोड़े जा रहे है। पुलिस प्रशासन गश्त भी नहीं लगा रहा है।। ज्ञापन देते समय अखिलेश साहू, रकीब खान, मुकेश मालवी, विनोद बारापात्रे, नदीम खान आदि उपस्थित रहे।
…..
इनका कहना है…
कांग्रेस पार्षद दल ने शहर में दूषित पानी आने की शिकायत से अवगत कराया है। इन सभी इलाकों में पाइप लाइन में मरम्मत कार्य जारी है। जल्द ही शिकायतों का निराकरण हो जाएगा।
-सीपी राय, आयुक्त नगर निगम।
……
Hindi News / Chhindwara / समस्या…सीवरेज सिस्टम की गड़बड़ी से हर घर में गंदा पानी, इन बीमारियों से पीडि़त लोग