तीन पर की गई एफआईआर
नगर निगम ने तीन अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ एफआइआर पुलिस थाने में दर्ज की। इनमें रूपलाल पिता खडगू निवासी खजरी खसरा नं. 358/1/1 व अन्य 36 खसरो का रकबा 1.619 हेक्टेयर भूमि, दीपक पिता महादेव निवासी लोनिया करबल जमीन खसरा नं. 19/2/1का कुल रकबा 1.300 हेक्टेयर जमीन और देवराव पिता काशीनाथ सातपुते निवासी छिंदवाड़ा लोनिया करबल खसरा नं.261/4/1 कुल रकबा 1.050 हैक्टेयर भूमि शामिल है।
अवैध कॉलोनी से हटाए रोड और बाउंड्रीवॉल
नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर गुरुवार को अवैध खाटू श्याम कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण कार्य रोड एवं बाउंड्रीवॉल हटाया गया। इस कार्यवाही में उपयंत्री स्मिता इंदौरकर, भानु सूर्यवंशी, गीतेश धुर्वे एवं अतिक्रमण दल के सुभाष मालवीय, हरि राठौर, राम बघेल समेत अतिक्रमण दल उपस्थित रहे। इसी तरह सोनाखार बोहता चौक में भी कार्रवाई की जाती रही।