scriptChittorgarh News: सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, साथी कार में रखकर ले गया शव और खेत में पटक आया | Middle aged man died in road accident in Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, साथी कार में रखकर ले गया शव और खेत में पटक आया

Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की खून से सनी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

चित्तौड़गढ़Apr 14, 2025 / 02:21 pm

Anil Prajapat

police-jeep
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की खून से सनी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हुई थी। लेकिन उसके साथी ने पुलिस कार्रवाई के डर से शव छिपाने के लिए साजिश रची थी। इस मामले में अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मृतक की पुत्री रविना धाकड़ की रिपोर्ट के बाद निम्बाहेड़ा वृताधिकारी बद्रीलाल के सुपरविजन में कनेरा थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बालमुकुन्द महेन्द्र कुमार, रतनसिंह कानि. रामनिवास, सुरेश, सुनिल कुमार व गोकुल ने जांच शुरू की।

सड़क हादसे में हुई थी मौत

जांच में पता चला कि मृतक देवीलाल धाकड़ और आरोपी बालकिशन धाकड़ दोनों एक साथ मजदूरी करते थे। 9 अप्रेल को दोनों कनेरा से जावरा के लिए निकले थे, जहां एक सड़क दुर्घटना में देवीलाल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अंबेडकर प्रतिमा पर पट्टिका को लेकर हाथापाई पर उतरीं विधायक, BJP नेता के फाड़े कपड़े; देखें VIDEO

पुलिस केस के डर से शव को छिपाया

पुलिस केस के डर से बालकिशन और एक अन्य व्यक्ति माजिद उर्फ मैयु पठान ने शव को क्रुजर कार में रखकर रात 10 बजे कनेरा के एक खेत में छोड़ दिया। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जावरा पुलिस को भेज दी है। बालकिशन धाकड़ और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों ने घटना के सबूत नष्ट करने की कोशिश की।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, साथी कार में रखकर ले गया शव और खेत में पटक आया

ट्रेंडिंग वीडियो