scriptRoad Accident: राजस्थान में ट्रोले की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, 3 भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम | Accident between trolley and car in Churu, 3 brothers died | Patrika News
चूरू

Road Accident: राजस्थान में ट्रोले की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, 3 भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Rajasthan Road Accident: पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शव कार में बुरी तरह फंस गए।

चूरूFeb 11, 2025 / 10:52 am

Rakesh Mishra

car accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के चूरू में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाइवे पर लधासर गांव के पास हुआ। मृतक रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया।

शव अंदर फंसे

दरअसल तेज रफ्तार ट्रोले और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई थी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और शव अंदर ही फंस गए। इस हादसे में अरुण सोनी (50), डिंपल सोनी (35) और पंकज सोनी (32) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार को उड़ाने के बाद ट्रोला भी हाइवे पर ही पलट गया। इस कारण हाइवे पर काफी देर तक जाम रहा।
यह वीडियो भी देखें

कार को काटना पड़ा

हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शव कार में बुरी तरह फंस गए। वहीं अरुण सोनी का शव निकालने के लिए कार को काटना तक पड़ गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोला हटवाया और यातायात को सुचारू किया। हादसे में ट्रोला चालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Churu / Road Accident: राजस्थान में ट्रोले की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, 3 भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो