scriptAFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने कर दिया वो काम, जो आज तक विराट-सचिन जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए | AFG vs ENG Afghanistan batter Ibrahim Zadran registered the highest score by a batter in an ICC Champions Trophy match | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने कर दिया वो काम, जो आज तक विराट-सचिन जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए

AFG vs ENG, Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंद में 177 रन बनाकर हासिल की।

भारतFeb 26, 2025 / 07:00 pm

satyabrat tripathi

Ibrahim Zadran

AFG vs ENG, Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 वर्षीय अफगानी बल्लेबाज ने जो कर दिखाया है, वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ENG vs AFG: इब्राहिम जादरान ने मार-मार के इंग्लैंड के गेंदबाजों का उतारा बुखार, ऐसा करने वाले एकमात्र अफगानी बल्लेबाज

दरअसल, इब्राहिम जादरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंद में 177 रन बनाकर हासिल की। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने अपनी शानदार पारी से इंग्लैंड के बेन डकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में यह अफगानिस्तान के किसी बल्लेबाज की ओर से बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने ही सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 162 रन को पीछे छोड़ दिया है, जिसे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में बनाया था।
यह भी पढ़ें

ICC Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक के बाद विराट कोहली ने लगाई छलांग, टॉप-5 बल्लेबाजों में हुई वापसी

जादरान आईसीसी टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तान बल्लेबाज भी थे, जब उन्होंने 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 रन बनाए थे। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ठोकने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी भी बन गए हैं। अफगानिस्तान के इस युवा बल्लेबाज की पारी का ही कमाल था कि अफगानिस्तान की टीम
7 विकेट पर 325 रन बना सकी, जोकि आईसीसी टूर्नामेंट मैच में टीम का सर्वोच्च स्कोर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने कर दिया वो काम, जो आज तक विराट-सचिन जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए

ट्रेंडिंग वीडियो