scriptChampions Trophy 2025: न्यूजीलैंड से भिड़ंत से पहले भारतीय टीम से जुड़ा यह दिग्गज | Champions Trophy 2025 Morne Morkel rejoins team india ahead of New Zealand clash | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड से भिड़ंत से पहले भारतीय टीम से जुड़ा यह दिग्गज

Champions Trophy 2025: गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल भारतीय टीम संग जुड़ गए हैं। निजी कारणों से उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।

भारतFeb 26, 2025 / 10:06 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से दुबई में गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल जुड़ गए हैं। मोर्न मोर्कल को स्वदेश से लौटने के बाद टीम की बस से उतरते हुए देखा गया। भारतीय गेंदबाजी कोच टूर्नामेंट से पहले ही निजी कारणों से कुछ समय के लिए अपने घर लौट गए थे।

संबंधित खबरें

मोर्न मोर्कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम संग 15 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। 16 फरवरी को आईसीसी एकेडमी में टीम के दोपहर में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था, लेकिन 17 फरवरी को वह नेट सेशन के दौरान अनुपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC की ओर से आई राहत भरी खबर

भारत-न्यूजीलैंड ग्रुप-ए मैच 2 मार्च को

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में रोहित एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, न्यूजीलैंड ने भी अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। हालाकि भारत और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में 2 मार्च को आमने-सामने होंगी।

न्यूजीलैंड स्क्वाड

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​केन विलियम्सन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र।
यह भी पढ़ें

AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने कर दिया वो काम, जो आज तक विराट-सचिन जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए

भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट-कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड से भिड़ंत से पहले भारतीय टीम से जुड़ा यह दिग्गज

ट्रेंडिंग वीडियो