दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में चौकाने वाली प्लेइंग 11 उतरी है। टीम ने विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वहीं सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी है। तबरेज शम्सी टीम में एकमात्र स्पिनर होंगे, बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुक़ाबला इसी मैदान पर खेला गया था। उस मुक़ाबले में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं टॉस के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि वह स्पिनर्स के दम पर दक्षिण अफ्रीका को हरा सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद। दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।