scriptAFG vs RSA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स नहीं खेल रहे | Afghanistan vs South Africa Champions Trophy Live: Temba Bavuma won the toss chose to bat no Tristan Stubbs and Heinrich Klaasen | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs RSA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स नहीं खेल रहे

AFG vs RSA: दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में चौकाने वाली प्लेइंग 11 उतरी है। टीम ने विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वहीं सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी है।

भारतFeb 21, 2025 / 02:17 pm

Siddharth Rai

Afghanistan vs South Africa, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में चौकाने वाली प्लेइंग 11 उतरी है। टीम ने विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वहीं सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी है। तबरेज शम्सी टीम में एकमात्र स्पिनर होंगे, बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुक़ाबला इसी मैदान पर खेला गया था। उस मुक़ाबले में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं टॉस के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि वह स्पिनर्स के दम पर दक्षिण अफ्रीका को हरा सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs RSA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स नहीं खेल रहे

ट्रेंडिंग वीडियो