scriptAUS vs ENG 1st Innings Highlights: बेन डकेट ने मार -मार के किए ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, इंग्लैंड ने बनाया चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर | Australia vs England, 4th Match 1st innings Highlights: Ben Duckett century helped ENG to score 352 runs against AUS in Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs ENG 1st Innings Highlights: बेन डकेट ने मार -मार के किए ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, इंग्लैंड ने बनाया चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

AUS vs ENG, Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 359 रन बनाए। यह इंग्लैंड का चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। डकेट ने 143 गेंद पर 165 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने तीन विकेट झटके हैं।

भारतFeb 22, 2025 / 06:24 pm

Siddharth Rai

Australia vs England, 4th Match 1st innings Highlights: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुक़ाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला का रहा है। लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 360 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 359 रन बनाए। यह इंग्लैंड का चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। डकेट ने 143 गेंद पर तीन छक्के और 17 चौके की मदद से 165 रन बनाए। उनके अलावा पूर्व कप्तान जो रूट ने अर्धशतक लगाते हुए 78 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस ने 10 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और मात्र 43 के स्कोर पर टीम ने दो विकेट खो दिये। इंग्लैंड को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। फिल सॉल्ट बेन ड्वार्शुइस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। सॉल्ट ने ड्वार्शुइस की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन एलेक्स कैरी ने 30 यार्ड सर्किल पर खड़े रहकर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। सॉल्ट छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बेन ड्वार्शुइस ने जैमी स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। कैरी ने ही स्मिथ का कैच भी पकड़ा। स्मिथ 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटके लगने के बाद जो रूट और बेन डकेत ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया। इस दौरान दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की। स्पिनर एडम जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलाते हुए जो रूट को आउट किया।
जैम्पा ने हैरी ब्रूक को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं। ब्रूक छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान जोस बटलर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाई। बटलर 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्का की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।
तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। ड्वार्शुइस ने उन्हें नाथन एलिस के हाथों कैच आउट कराया। लिविंगस्टोन 17 गेंदों पर एक छक्का की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई और शतक लगा के खेल रहे डाकेट को एलबीडबल्यू आउट किया। डाकेट के आउट होने के बाद रनों की गति रुक गई।
लाबुशेन ने अगले ओवर में ब्रायडन कार्से को भी चलता किया। लंबा शॉट लगाने की कोशिश में कार्से ने हवा में गेंद खड़ी कर दी। लाबुशेन ने बेहतरीन उल्टा कैच लपकते हुए उनकी पारी का अंत किया। कार्से ने सात गेंद पर आठ रन बनाए। अंत में जोफ़्रा आर्चर ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 10 गेंद पर 21 नाबाद 21 रन ठोके और इंग्लैंड को 350 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्वार्शुइस के अलावा लाबुशेन और जैम्पा ने दो, और मैक्सवेल ने एक विकेट झटका।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs ENG 1st Innings Highlights: बेन डकेट ने मार -मार के किए ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, इंग्लैंड ने बनाया चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

ट्रेंडिंग वीडियो