वेंकी मैसूर ने की कप्तान की घोषणा
केकेआर के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर आज यह घोषणा करते हुए कहा, “हमें अजिंक्य रहाणे जैसे किसी व्यक्ति को पाकर खुश है, जो एक नेतृत्वकर्ता के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है। इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें बहुत सारे नेतृत्व गुण हैं। हमें भरोसा है कि वे खिताब के बचाव में अच्छा सहयोग करेंगे।”
कप्तान बनाने के बाद रहाणे ने क्या कहा
टीम की कप्तानी को लेकर रहाणे ने कहा, “केकेआर टीम की अगुवाई करना सम्मान की बात है। यह आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब का बचाव करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्साहित हूं।” मेगा ऑक्शन में केकेआर ने चौंकाने वाली बोली लगाते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। केकेआर ने ऑक्शन से पहले चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी समेत छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन में उनके पास 51 करोड़ रुपये का पर्स था। फ्रेंचाईजी ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए लगभग आधा पर्स खर्च किया। वहीं फ्रेंचाईजी ने अंत में 1.50 करोड़ की बोली लगाकर आधार मू्ल्य पर अजिंक्य रहाणे को खरीदा था।
रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड
रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में मुंबई डोमेस्टिक टीम ने 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली, इस साल की शुरुआत में 42वां रणजी ट्रॉफ़ी खिताब और ईरानी कप भी जीता है। इसके अलावा रहाणे ने 2018 में इंडिया सी के कप्तान के तौर पर देवधर ट्रॉफ़ी और वेस्ट जोन को दलीप ट्रॉफ़ी 2022-23 जिताई है।
रहाणे की कप्तानी में भारत नहीं हारा मैच
भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में 2017 से 2021 के बीच 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। रहाणे की कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। उल्लेखनीय है कि केकेआर का इस सत्र में पहला मुकाबला 22 मार्च को घरेलु मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा।