सेमीफाइनल में हारने वाली टीम का इनाम
2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपनी अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई है और अब टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर है, जो 2017 के संस्करण से 53% अधिक है। विजेता को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 560,000 डॉलर यानी करीब 4.89 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों का सफर एक दम अलग रहा है। जहां टीम इंडिया ने तीनों मुकाबले जीते तो न्यूजीलैंड को 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप B में तो ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक मैच जीतकर अंतिम 4 में पहुंच गया है। हालांकि उन्होंने कोई मैच गंवाए भी नहीं हैं। सेमीफाइनल की चौथी टीम साउथ अफ्रीका है, जिसने 2 मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ होने की वजह से 1 अंक से संतोष करना पड़ा था। आईसीसी उन सभी टीमों को भी पैसे देगी, जिसने एक भी मैच नहीं जीते हैं।
इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गई हैं और इन टीमों ने एक भी मैच नहीं जीते हैं। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत तो हासिल की लेकिन साउथ अफ्रीका से हारने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने की वजह से वे अंतिम चार की रेस से बाहर हो गए। इन चारों टीमों को आईसीसी की ओर से इवेंट में भाग लेने और मैच जीतने के लिए प्राइज मनी मिलेगी।