scriptIND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को कितने रुपए देगी आईसीसी? | ind vs aus chmpions trophy 2025 semifinal how much loser team will get south africa vs new zealand 2nd sf | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को कितने रुपए देगी आईसीसी?

Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 टीमों ने जगह पक्की कर ली है, जिसमें से 2 टीमें बाहर हो जाएंगी तो 2 टीमें खिताब के लिए 9 मार्च को आमने सामने होंगी।

भारतMar 03, 2025 / 09:50 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semifinal Prize money
Champions Trophy 2025 Prize Money for Semifinalist: क्रिकेट के मैदान पर रोमांच और प्रतिस्पर्धा के जादू के साथ उस प्रतियोगिता में इनाम की राशि भी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए चर्चा का विषय बनती है। इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज का समापन हो गया है, तो दूसरी तरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनलस्ट खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 4 में से 2 टीमों का सफर समाप्त होगा तो बची हुई दो टीमें खिताब का दावा 9 मार्च को ठोकेंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो दो टीमें सेमीफाइनल से बाहर होंगी, उन्हें आईसीसी की ओर से कितना पैसा मिलेगा?

संबंधित खबरें

सेमीफाइनल में हारने वाली टीम का इनाम

2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपनी अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई है और अब टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर है, जो 2017 के संस्करण से 53% अधिक है। विजेता को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 560,000 डॉलर यानी करीब 4.89 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों का सफर एक दम अलग रहा है। जहां टीम इंडिया ने तीनों मुकाबले जीते तो न्यूजीलैंड को 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप B में तो ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक मैच जीतकर अंतिम 4 में पहुंच गया है। हालांकि उन्होंने कोई मैच गंवाए भी नहीं हैं। सेमीफाइनल की चौथी टीम साउथ अफ्रीका है, जिसने 2 मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ होने की वजह से 1 अंक से संतोष करना पड़ा था। आईसीसी उन सभी टीमों को भी पैसे देगी, जिसने एक भी मैच नहीं जीते हैं।
इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गई हैं और इन टीमों ने एक भी मैच नहीं जीते हैं। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत तो हासिल की लेकिन साउथ अफ्रीका से हारने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने की वजह से वे अंतिम चार की रेस से बाहर हो गए। इन चारों टीमों को आईसीसी की ओर से इवेंट में भाग लेने और मैच जीतने के लिए प्राइज मनी मिलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को कितने रुपए देगी आईसीसी?

ट्रेंडिंग वीडियो