ये होगी खास पहचान
टीम के लोगो के ऊपर तीसरे स्टार के अलावा इस बार जर्सी में एक और खासियत जोड़ी गई है। टीम की जर्सी की बाजुओं पर एक सुनहरा आईपीएल बैज भी होगा, जो मौजूदा चैंपियन के सम्मान में 2025 सीजन से जोड़ा गया है। “थ्री-एज्ड स्टार” थीम पर बनी इस नई जर्सी को बिक्री के लिए भी लॉन्च किया गया है। प्रशंसक इसे नाइट क्लब (केकेआर के आधिकारिक ऐप), वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों से खरीद सकते हैं। केकेआर ने 3 मार्च (03/03) को नई बैंगनी और सुनहरी जर्सी लॉन्च करने का खास दिन चुना। इसी के साथ, टीम ने ‘इन द नाइट स्काई’ अभियान के तहत अंतरिक्ष में तीन असली सितारों को रजिस्टर करवाया और उनका नाम टीम के नारे ‘कोरबो’, ‘लोड़बो’ और ‘जीतबो’ रखा गया है। यह 2012, 2014 और 2024 में उनकी जीत को समर्पित है।
केकेआर ने अब तक चार बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और तीन बार खिताब जीता है। 2021 में वे उपविजेता रहे थे और तब उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे शानदार वापसी में से एक की थी। आईपीएल 2025 में केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन्स में करेगी, जहां उनकी नजरें चौथे खिताब पर होंगी।