रोहित ने सीरीज में बनाए सिर्फ 22 रन
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और जब वे एडिलेड टेस्ट में वापस आए तो ओपनिंग जोड़ी को न छेड़ते हुए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी 3 रन बनाकर आइट हुए थे। उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 6 रन बनाए। ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने दहाई का आंकड़ा तो छूआ लेकिन स्कोर उससे आगे नहीं बढ़ा सके। अब मेलबर्न में 3 रन के स्कोर पर आउट होते ही उनके नाम शर्मनाक आंकड़ा जुड़ गया है। रोहित ने इस सीरीज में अब तक सिर्फ 22 रन बनाए हैं।
बुमराह ने चटका दिए हैं 25 विकेट
रोहित शर्मा से ज्यादा तो इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने विकेट चटका दिए हैं। बुमराह इस सीरीज में 25 विकेट हासिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने आखिरी 14 पारियों में सिर्फ 155 रन बनाए हैं, जिसमें वह 9 बार तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। इस फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट फैंस उनके रिटायरमेंट की मांग करने लगे हैं। रोहित की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो रोहित शर्मा टेस्ट सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। अब देखना ये होगा कि रोहित शर्मा खुद को कैसे आंकते हैं और क्या फैसला लेते हैं।