scriptAUS vs IND 4th Test: रोहित शर्मा तो BGT में उतने रन भी नहीं बना पाए, जितने बुमराह ने विकेट ले लिए, देखें आंकड़े | Aus vs ind 4th rohit sharma fail to score 25 runs in australia vs india border gavaskar trophy | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: रोहित शर्मा तो BGT में उतने रन भी नहीं बना पाए, जितने बुमराह ने विकेट ले लिए, देखें आंकड़े

AUS vs IND 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने सीरीज में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 12:39 pm

Vivek Kumar Singh

ROhit Sharma in BGT 2024-25
AUS vs IND 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले दोनों टेस्ट की पारियों में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा, इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ऊपर बल्लेबाजी करने आए और पारी की शुरुआत की। वह पिच पर सिर्फ 5 गेंद ही टिक पाए और पैट कमिंस की गेंद को लेग साइड में पुल करने की कोशिश में कैच देकर पवेलियन लौट गए। मेलबर्न की पहली पारी में सिंगल डिजिट में आउट होने के बाद कप्तान रोहित के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

रोहित ने सीरीज में बनाए सिर्फ 22 रन

रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और जब वे एडिलेड टेस्ट में वापस आए तो ओपनिंग जोड़ी को न छेड़ते हुए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी 3 रन बनाकर आइट हुए थे। उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 6 रन बनाए। ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने दहाई का आंकड़ा तो छूआ लेकिन स्कोर उससे आगे नहीं बढ़ा सके। अब मेलबर्न में 3 रन के स्कोर पर आउट होते ही उनके नाम शर्मनाक आंकड़ा जुड़ गया है। रोहित ने इस सीरीज में अब तक सिर्फ 22 रन बनाए हैं।

बुमराह ने चटका दिए हैं 25 विकेट

रोहित शर्मा से ज्यादा तो इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने विकेट चटका दिए हैं। बुमराह इस सीरीज में 25 विकेट हासिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने आखिरी 14 पारियों में सिर्फ 155 रन बनाए हैं, जिसमें वह 9 बार तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। इस फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट फैंस उनके रिटायरमेंट की मांग करने लगे हैं। रोहित की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो रोहित शर्मा टेस्ट सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। अब देखना ये होगा कि रोहित शर्मा खुद को कैसे आंकते हैं और क्या फैसला लेते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: रोहित शर्मा तो BGT में उतने रन भी नहीं बना पाए, जितने बुमराह ने विकेट ले लिए, देखें आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो