scriptAUS vs IND 4th Test: सुनील गावस्कर इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के, टीम से बाहर किए जाने की कर डाली मांग | sunil gavaskar call for mohammed siraj to be dropped due to bad performance in australia vs india test series | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: सुनील गावस्कर इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के, टीम से बाहर किए जाने की कर डाली मांग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि मोहम्मद सिराज मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 7 पारियों में कुल 13 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नई गेंद से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसकी वजह से जसप्रीत बुमराह के कंधों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। उन्हें टीम से बाहर किया जाना चाहिए।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 10:46 pm

satyabrat tripathi

mohammed siraj ravindra jadeja
AUS vs IND: मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने की वकालत की है।
उन्होंने भारतीय गेंदबाज के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, मोहम्मद सिराज मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 7 पारियों में कुल 13 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नई गेंद से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसकी वजह से जसप्रीत बुमराह के कंधों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है।
सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को आराम देने के बजाय यह बताया जाना चाहिए कि उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सिराज को शायद थोड़े आराम की जरूरत है। इस मायने में मैं उनके आराम की बात नहीं कर रहा हूं। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़ें

ZIM vs AFG: तीन खिलाड़ियों के शतक से जिम्बाब्वे ने खड़ा किया पहाड़ सरीखा स्कोर, रचा इतिहास

75 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, आपको पूरी ईमानदारी से कहना चाहिए कि देखो, तुम्हारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस वजह से तुम्हें टीम से बाहर किया जा रहा है। जब आप आराम के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो खिलाड़ियों के दिमाग में गलत विचार आते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने की ज़रूरत नहीं है।
मुझे लगता है कि सिराज को यह बताने की जरूरत है कि ‘देखिए, आप मददगार पिचों पर उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जितनी हमने उम्मीद की थी। इस दौरान गावस्कर ने शुरुआती दो टेस्ट में खेलने वाले हर्षित राणा की वापसी या सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: सुनील गावस्कर इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के, टीम से बाहर किए जाने की कर डाली मांग

ट्रेंडिंग वीडियो