टेस्ट में जिम्बाब्वे का सर्वोच्च स्कोर
586 vs अफगानिस्तान (स्थान- बुलवायो) -वर्ष 2024
563/9d vs वेस्टइंडीज ( स्थान- हरारे)- वर्ष 2001
544/4d vs पाकिस्तान (स्थान-हरारे)- वर्ष 1995
542/7d vs बांग्लादेश (स्थान- चटगांव)- वर्ष 2001
507/9d vs वेस्टइंडीज (स्थान-हरारे)- वर्ष 2003
जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ियों ने ठोका शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करते हुए जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका। सीन विलियम ने 154 रन की पारी के अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 104 रन की पारी खेली जबकि ब्रायन बेनेट 110 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा जिम्बाब्वे के बेन करन ने 68 रन की महत्पूर्ण पारी खेली। इन खिलाड़ियों के बलबूते जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 586 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। अफगानिस्तान की ओर से पहली पारी में राशिद खान की जगह टीम में शामिल किए युवा स्पिनर एएम गजनफर ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जहीर खान, जिया-उर-रहमान और नावीद जादरान ने 2-2 विकेट झटके। अजमतुल्लाह उमरजई ने एक खिलाड़ी को आउट किया। पढें-
राउरकेला में हॉकी इंडिया लीग की ऐतिहासिक वापसी, दिल्ली-गोनासिका मैच से होगा आगाज अफगानिस्तान को लगे दो झटके
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे। मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल 3 रन और अब्दुल मलिक 23 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय क्रीज पर रहमत शाह (नाबाद 49 रन) और हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 16 रन) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।