scriptAUS vs IND 4th Test Day 2 Highlights: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, टीम इंडिया पर मंडरा रहा फॉलोऑन का खतरा | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test Day 2 Highlights: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, टीम इंडिया पर मंडरा रहा फॉलोऑन का खतरा

AUS vs IND 4th Test Day 2 Highlights: भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए थे और उन्हें फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी कम से कम 111 रन चाहिए।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 02:28 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 4th Test Day 1 Highlights
AUS vs IND 4th Test Day 2 Highlights: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 82 रन की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में लड़खड़ा गई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए थे। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी और 111 रन बनाने होंगे। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं और तीसरे दिन भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे।

संबंधित खबरें

भारत अंतिम सत्र में दो विकेट पर 153 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा था लेकिन तभी जायसवाल के रन आउट होते ही मेहमान टीम ने छह रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय पारी शुरू होने के बाद जल्दी ही कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित ने पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच होने से पहले 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। उस समय भारत का स्कोर 8 रन था।

फिर विकेटकीपर को कैट दे बैठे विराट

इसके बाद भारत के 51 रन के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा। राहुल कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 24 रन बनाए। जायसवाल और विराट कोहली ने इसके बाद पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और ढीली गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने से सिर्फ़ 16-17 मिनट पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारत फिर से दबाव में आ गया। जायसवाल ने मिड ऑन के फ़ील्डर के पास गेंद को ड्राइव किया और रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रन आउट हो गए।
अब तक कोहली ऑफ़ साइड में शॉट लगाने से बच रहे थे, लेकिन जायसवाल के आउट होने के बाद सातवें-आठवें स्टंप की गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए, वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रन की अपनी पारी में अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट कोहली 86 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 36 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद पिछले मैच में भारत के लिए संकटमोचक साबित हुए और फ़ॉलोऑन बचाने वाले आकाशदीप भी जल्द पवेलियन लौट गए। इस मैच में कई मौकों पर ऐसा लगा कि भारत सफल वापसी कर सकता है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test Day 2 Highlights: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, टीम इंडिया पर मंडरा रहा फॉलोऑन का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो