पिच पर छोड़ी घास
ज्ञात हो कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और बुमराह ने 10.9 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। पेज ने कहा कि मुझे लगता है कि अब जब भी तेज गेंदबाज यहां आते हैं तो वे उत्साहित हो जाते हैं और ये हमारे लिए अच्छा है। पेज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम कभी भी पर्थ या ब्रिस्बेन जितने तेज नहीं होंगे, लेकिन पिछले कुछ सालों में हम कुछ तेज विकेट बनाने में सफल रहे हैं। इस विकेट पर थोड़ी घास छोड़ी है।
भारत को नेट प्रैक्टिस के लिए कम उछाल वाली पिच देने को लेकर दी सफाई
मैट पेज ने इस दौरान शनिवार और रविवार को नेट अभ्यास के दौरान भारत को दी गई पिचों का भी बचाव किया, क्योंकि भारतीय टीम कम उछाल वाली सतहों से खुश नहीं थी। पेज ने कहा कि तीन दिन पहले हम यहां टेस्ट मैच की पिचें तैयार करते हैं। अगर टीमें उससे पहले ट्रेनिंग करती हैं तो उन्हें वही पिच मिलेंगी। आज, हम नई पिचों पर हैं। अगर भारत ने सोमवार सुबह ट्रेनिंग करती तो नई पिच मिलतीं। ये हमारे लिए तीन दिन पहले की सामान्य प्रक्रिया है। सतह पर छह मिलीमीटर घास
पेज ने कहा कि गर्मी से इस अहम मुकाबले के लिए पिच की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सतह पर छह मिलीमीटर घास छोड़ी जाएगी। हम इसमें थोड़ी और नमी छोड़ेंगे या नहीं, मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम मौसम पर नज़र रखते रहेंगे और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को समायोजित करेंगे। हम पिछले कुछ सालों से बहुत खुश हैं, इसलिए यह हमारे लिए एक बार फिर से शुरू करने जैसा काम है।
अधिक रोमांचक टेस्ट मैच बनाने का उद्देश्य
पेज ने मेलबर्न की पिच की बदलती प्रकृति पर कहा कि सात साल पहले हम काफी सपाट थे। हमने एक संगठन के रूप में बैठकर कहा कि हम और अधिक रोमांचक प्रतियोगिताएं और अधिक रोमांचक टेस्ट मैच बनाना चाहते हैं, इसलिए हम अब इस पर अधिक घास छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इससे गेंदबाज़ों की भूमिका थोड़ी और बढ़ जाती है, लेकिन नई गेंद के आने के बाद भी वे बल्लेबाजी के लिए अच्छे होते हैं। हमारा लक्ष्य खेल के विभिन्न बिंदुओं पर गेंदबाजों को अवसर देना है, साथ ही बल्लेबाजों को भी मौका देना है, अगर वे अच्छा खेलते हैं।