scriptबॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं मिचेल स्टार्क, इतने विकेट लेते ही होगी वॉर्न-मैकग्रा के खास क्लब में एंट्री | Mitchell Starc can create history in aus vs ind boxing day test he will enter the special club of Shane Warne and Glenn McGrath | Patrika News
क्रिकेट

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं मिचेल स्टार्क, इतने विकेट लेते ही होगी वॉर्न-मैकग्रा के खास क्लब में एंट्री

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में मिचेल स्‍टार्क के पास 700 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वह पांच विकेट लेते ही शेन वॉर्न और ग्‍लेन मैकग्राथ के स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हो जाएंगे।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 12:34 pm

lokesh verma

Mitchell Starc
भारत के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क जमकर कहर बरपा रहे हैं। अब मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भी सबकी नजरें उन्‍हीं पर टिकी होंगी। अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो वह बतौर ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। इस टेस्ट में पांच विकेट लेते ही वह शेन वॉर्न और ग्‍लेन मैकग्राथ के खास क्‍लब में शामिल हो जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है, स्टार्क का फॉर्म और अनुभव सीरीज़ के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकता है।

संबंधित खबरें

700 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट पूरे करने के लिए चाहिए सिर्फ पांच विकेट

बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज़ में मिचेल स्‍टार्क पहले ही 14 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक-बॉल टेस्ट में 6/48 का खतरनाक स्पेल भी शामिल है। वह अब अपने 700वें विकेट से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं। अगर वह बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 5 विकेट लेते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के स्‍पेशल ग्रुप में शामिल हो जाएंगे, जिसमें शेन वॉर्न (1,001 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (949 विकेट) और ब्रेट ली (718 विकेट) शामिल हैं।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन

बता दें कि मिचेल स्‍टार्क सभी फ़ॉर्मेट में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 92 मैचों में 372 विकेट, वनडे में 127 मैचों में 244 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन वनडे में 6/28 और टेस्ट में 6/48 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख जीतों में भी अहम भूमिका निभाई है, जिसमें दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब शामिल है।
यह भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजेय बढ़त बनाने उतरेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें भारतीय फैंस कब-कहां देखें

भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने से महज 1 विकेट दूर

मिचेल स्‍टार्क के भारत के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 45 मैच खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने 99 विकेट हासिल किए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में स्टार्क एक विकेट लेते ही भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के विरूद्ध अब तक ये उपलब्धि नाथन लायन और ब्रेट ली ही हासलि कर सके हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं मिचेल स्टार्क, इतने विकेट लेते ही होगी वॉर्न-मैकग्रा के खास क्लब में एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो