scriptAUS vs IND Boxing Day Test: आखिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्यों होता है विरोधी टीम जैसा व्यवहार, ख्वाजा का बड़ा खुलासा | AUS vs IND Boxing Day Test Usman Khawaja says Playing in Melbourne feels like Indian home ground | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND Boxing Day Test: आखिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्यों होता है विरोधी टीम जैसा व्यवहार, ख्वाजा का बड़ा खुलासा

AUS vs IND Boxing Day test से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को भारत का होम ग्राउंड बताया है। साथ ही कहा है कि उन्‍हें यहां विरोधी टीम जैसा महसूस होता है, क्‍योंकि यहां दर्शक हमसे ज्‍यादा भारतीय टीम को चीयर करते हैं।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 12:24 pm

lokesh verma

AUS vs IND Boxing Day Test
AUS vs IND Boxing Day test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्‍ट सीरीज तीन मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एक तरह से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक होगा, क्‍योंकि इस टेस्‍ट को जीतने वाली टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इसके लिए दोनों ही टीम नेट अभ्‍यास में जमकर पसीना बहा रही हैं। इस मैच पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम के सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा ने एमसीजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने एमसीजी को भारत का होम ग्राउंड बताते हुए कहा कि यहां के दर्शक हमसे ज्‍यादा भारतीय टीम को चीयर करते हैं।

संबंधित खबरें

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के सभी टिकट पहले ही बिके

उस्मान ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में खुलासा किया कि वह मेलबर्न में भारतीय टीम को मिलने वाले सपोर्ट से वह उत्साहित हैं। ख्वाजा ने कहा कि उन्‍हें ऐसा महसूस होता है कि मेलबर्न हमारा नहीं, बल्कि भारत का घरेलू मैदान है।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है। हाई वोल्‍टेज बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

MCG में भारत के समर्थन से उत्साहित उस्मान ख्वाजा

ख्‍वाजा ने कहा कि सबसे मजेदार बात ये है कि जब हम मेलबर्न में खेलते हैं तो भारत के घरेलू मैदान पर खेलने जैसा महसूस होता है। मैं पिछली बार मेलबर्न में जब खेला था तो बहुत सारे लोग भारत का समर्थन कर रहे थे। मुझे याद है कि उद्घोषक ने सभी दर्शकों से ऑस्ट्रेलिया के लिए चीयर करने का आग्रह किया था, लेकिन भीड़ ने कम शोर मचाया।
वहीं, जब उन्होंने दर्शकों से भारत के लिए चीयर करने को कहा तो शोर अविश्वसनीय था। ऐसा लग रहा था कि जैसे हम मेलबर्न में नहीं, बल्कि दिल्ली में हैं। यहां घरेलू टीम होना थोड़ा अजीब सा लगता है।
यह भी पढ़ें

मेलबर्न में 10 साल से अजेय है भारत, कंगारुओं को डरा सकते हैं ये आंकड़े

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

बता दें कि अब तक भारत ने कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच जीत हासिल करके अपना दबदबा बनाया।
फिर 2014 का बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ रहा और 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता। इसके बाद 2020 में आखिरी बार लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND Boxing Day Test: आखिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्यों होता है विरोधी टीम जैसा व्यवहार, ख्वाजा का बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो