scriptAUS vs IND Test Series: सिडनी टेस्ट के बाद ये सलामी बल्लेबाज भी कर देगा संन्यास का ऐलान? क्लार्क ने दिए संकेत | aus vs ind test series Michael Clarke feels sydneyTest great opportunity for Khawaja to announce retirement | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND Test Series: सिडनी टेस्ट के बाद ये सलामी बल्लेबाज भी कर देगा संन्यास का ऐलान? क्लार्क ने दिए संकेत

AUS vs IND Test Series: पिछले 2 कैलेंडर ईयर में 67.50 और 52.60 के औसत से रन बनाने वाले उस्मान इस साल 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 25.93 की औसत से रन बना पाए हैं।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 04:39 pm

Vivek Kumar Singh

Usman Khawaja
AUS vs IND Test Series 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए अंतिम सीरीज साबित हो सकती है। इस सीरीज के बीच में ही भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविअश्विन संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में मिली हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब रोहित शर्मा के भी सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास लेने की खबर आ रही है। उधर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी संन्यास लेने की सलाह मिलने लगी है।

संबंधित खबरें

साल 2024 में ख्वाजा का हाल बेहाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को संन्यास ले लेना चाहिए। क्लार्क ने कहा लिए अपने घरेलू मैदान पर संन्यास की घोषणा करने का “शानदार अवसर” हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। मेजबान टीम 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए सिडनी में उतरेगी। ख्वाजा 2022 में वापसी के बाद से टेस्ट ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस साल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।
पिछले 2 कैलेंडर ईयर में 67.50 और 52.60 के औसत के बाद, उस्मान 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 25.93 की औसत से रन बना रहे हैं, उन्होंने 18 पारियों में सिर्फ़ 415 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और 75 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चार टेस्ट मैचों में, उन्होंने 20.14 की औसत से 8 पारियों में सिर्फ़ 141 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और 57 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “यह उस्मान ख्वाजा का घरेलू टेस्ट मैच है। वह एक अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं। वापसी करने के बाद उन्होंने विदेशों में रन बनाएं, ऑस्ट्रेलिया में रन बनाएं। वह 38 साल के हैं, मुझे लगता है कि उस्मान के लिए अपने संन्यास की घोषणा करने का यह एक शानदार अवसर हो सकता है और सिडनी उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।”

वापसी के बाद लगा चुके हैं 7 शतक

क्लार्क ने कहा कि उन्हें पता है कि ख्वाजा खेलना जारी रखना चाहेंगे, लेकिन अगले साल श्रीलंका का दौरा एक नए सलामी बल्लेबाज के लिए अपना टेस्ट करियर शुरू करने का एक शानदार मौका होगा। मुझे पता है कि वह खेलना जारी रखना चाहेंगे। इस पूरी सीरीज में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा, जितना वह चाहते थे। मुझे पता है कि हमें श्रीलंका का दौरा करना है और फिर हमें एशेज भी खेलनी है। इस बीच काफी क्रिकेट है, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि यह एक नए खिलाड़ी के लिए एक शानदार मौका हो सकता है, जो बल्लेबाजी की शुरुआत करे और पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले कुछ टेस्ट मैच क्रिकेट खेल सके।” 2022 में टीम में वापसी के बाद से, ख्वाजा ने 33 टेस्ट और 62 पारियों में 49.18 की औसत से 2,705 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 13 अर्द्धशतक और 195* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND Test Series: सिडनी टेस्ट के बाद ये सलामी बल्लेबाज भी कर देगा संन्यास का ऐलान? क्लार्क ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो