scriptचैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान किया, क्रिकेट जगत हैरान | Australia Star marcus stoinis Announces ODI Retirement ahead Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान किया, क्रिकेट जगत हैरान

Marcus Stoinis Announces ODI Retirement: ऑस्ट्रेलियाई पेस ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है, क्‍योंकि कुछ दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है और स्‍टोइनिस को भी ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में चुना गया था।

भारतFeb 06, 2025 / 12:37 pm

lokesh verma

australia_team.jpg
Marcus Stoinis Announces ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस तरह उनका 50 ओवर का अंतरराष्ट्रीय करियर 74 मैचों के बाद समाप्त हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि स्टोइनिस टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही कहा कि 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास लेने का उनका फैसला टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है।

संबंधित खबरें

बता दें कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित की गई टीम स्‍क्‍वॉड में मार्कस स्‍टोइनिस का नाम भी शामिल था। वनडे से स्टोइनिस के संन्यास का मतलब है कि अब ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करना होगा। अचानक उनके इस फैसले क्रिकेट जगत हैरान है, क्‍यों‍कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब बहुत कम समय बचा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान किया, क्रिकेट जगत हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो