scriptसाउथ अफ्रीकी के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने भी PSL खेलने से किया इनकार, अब PCB देगा ये कड़ी सजा | australian star player alex carey withdraws from psl 2025 now PCB will impose one year ban | Patrika News
क्रिकेट

साउथ अफ्रीकी के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने भी PSL खेलने से किया इनकार, अब PCB देगा ये कड़ी सजा

Alex Carey Withdraws from PSL 2025: साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के बाद अब आस्‍ट्रेलिया के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्स कैरी ने भी घरेलू क्रिकेट के चलते पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है।

भारतApr 12, 2025 / 11:16 am

lokesh verma

Alex Carey Withdraws from PSL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अचानक पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL 2025) में खेलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने 11 अप्रैल से शुरू हुए पीएसएल के 10वें सीजन से आधिकारिक रूप अपना नाम वापस ले लिया है। इस्लामाबाद युनाइटेड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रासी वैन डेर डुसेन की जगह कैरी को चुना था। कैरी ने घरेलू क्रिकेट की प्रतिबद्धता के चलते टूर्नामेंट से खुद को अनुपलब्ध बताया है। ऐसे में नियमानुसार अब कैरी पर पीसीबी की ओर से एक साल का बैन लगना तय है। 

वैन डेर डुसेन की वापसी की उम्मीद

दरअसल, एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद युनाइटेड ने अपने पहले मैच से पहले ही एलेक्स कैरी के पीएसएल 2025 से बाहर होने की पुष्टि की। इस्लामाबाद युनाइटेड ने अपने पहले मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ अपने पीएसएल के 10वें सीजन में जीत से आगाज किया। कैरी के बाहर होने के बाद इस्‍लामाबाद युनाइटेड को अब वैन डेर डुसेन की वापसी की उम्मीद है।

केन विलियमसन नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी पीएसएल के कुछ शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। पीएसएल के 10वें सीजन के लिए कराची किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें

सीएसके लगातार 5 हार के बाद भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में, समझें पूरा गणित

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर पर लगा एक साल का बैन

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश भी पाकिस्‍तान सुपर लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं। बॉश पर पीसीबी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / साउथ अफ्रीकी के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने भी PSL खेलने से किया इनकार, अब PCB देगा ये कड़ी सजा

ट्रेंडिंग वीडियो