वैन डेर डुसेन की वापसी की उम्मीद
दरअसल, एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद युनाइटेड ने अपने पहले मैच से पहले ही एलेक्स कैरी के पीएसएल 2025 से बाहर होने की पुष्टि की। इस्लामाबाद युनाइटेड ने अपने पहले मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ अपने पीएसएल के 10वें सीजन में जीत से आगाज किया। कैरी के बाहर होने के बाद इस्लामाबाद युनाइटेड को अब वैन डेर डुसेन की वापसी की उम्मीद है।
केन विलियमसन नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच
बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी पीएसएल के कुछ शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। पीएसएल के 10वें सीजन के लिए कराची किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर पर लगा एक साल का बैन
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश भी पाकिस्तान सुपर लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं। बॉश पर पीसीबी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।