scriptगुजरात जायंट्स की महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर ने की शादी, गर्लफ्रेंड मोनिका राइट को बनाया जीवन साथी | Australian women’s all-rounder Ashleigh Gardner has tied the knot with her partner Monica Wright | Patrika News
क्रिकेट

गुजरात जायंट्स की महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर ने की शादी, गर्लफ्रेंड मोनिका राइट को बनाया जीवन साथी

Ashleigh Gardner: एशले गार्डनर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर अपनी शादी की जानकारी दी। सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में स्टार खिलाड़ी ने लिखा- Mrs & Mrs Gardner।

भारतApr 06, 2025 / 05:04 pm

satyabrat tripathi

Ashleigh Gardner and Monica Wright
Ashleigh Gardner has tied the knot with her partner Monica Wright: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले गार्डनर ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड मोनिका राइट से शादी कर ली है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर करीबी परिवार, दोस्त मौजूद रहे। एशले गार्डनर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर अपनी शादी की जानकारी दी। सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में स्टार खिलाड़ी ने लिखा- Mrs & Mrs Gardner। एशले गार्डनर की शादी समारोह में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की कई खिलाड़ी भी मौजूद रहीं। इनमें किम गार्थ, एलिस विलानी, फोबे लिचफील्ड और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली भी शामिल थीं।

पिछले साल अप्रैल में की थी सगाई

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की मशहूर खिलाड़ी ने अप्रैल 2024 में सगाई की थी। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (WNCL) में न्यू साउथ वेल्स, महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते ही हैं। एशले गार्डनर और मोनिका राइट 2021 से रिलेशनशिप में थीं। 2023 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एशले गार्डनर ने मोनिका के साथ शादी का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें

MI vs RCB Head To Head: मुंबई और बेंगलुरु में होगी कांटे की टक्कर, जानिए वानखेड़े में किस टीम का पलड़ा है भारी

एशले गार्डनर का अंतरराष्ट्रीय करियर

एशले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट मैच में 325 रन के साथ 28 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 69 वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 1270 रन बनाने के साथ-साथ 101 विकेट अपना नाम किया है। जहां तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात हैं तो एशले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 मैच खेले हैं, जिसमें 78 विकेट चटकाए हैं और 1411 रन बनाए हैं।
Ashleigh Gardner and Monica Wright

WPL करियर

स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले गार्डनर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हैं। हाल ही में संपन्न हुए WPL 2025 में वह गुजरात जायंट्स टीम की कप्तान थीं। उनकी कप्तानी में गुजरात जायंट्स ने पिछली बार की तुलना शानदार प्रदर्शन किया। WPL 2025 में स्टार ऑलराउंडर ने 9 मैचों में 243 रन बनाए और गेंदबाजी 8 विकेट चटकाए। वैसे WPL के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 25 मैच में उन्होंने 141.75 की स्ट्राइक रेट और 24.65 की औसत से कुल 567 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। वहीं WPL के बॉलिंग रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने 25 मैच में 8.34 की इकॉनमी से एशले गार्डनर ने कुल 25 विकेट चटकाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / गुजरात जायंट्स की महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर ने की शादी, गर्लफ्रेंड मोनिका राइट को बनाया जीवन साथी

ट्रेंडिंग वीडियो