scriptRishabh Pant Salary: बीसीसीआई ने बढ़ाई ऋषभ पंत की सैलरी, जानें अब एक साल में मिलेंगे कितने करोड़ रुपए | bcci increased rishabh pant salary as promoted in grade a for annual contract of bcci | Patrika News
क्रिकेट

Rishabh Pant Salary: बीसीसीआई ने बढ़ाई ऋषभ पंत की सैलरी, जानें अब एक साल में मिलेंगे कितने करोड़ रुपए

BCCI Announced Central Contract List 2025: बीसीसीआई ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत को प्रमोट किया गया है, तो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को फिर से लिस्ट में शामिल किया गया है।

भारतApr 21, 2025 / 01:12 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant
Rishabh Pant Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 के लिए भारतीय पुरुष सीनियर टीम के खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध का ऐलान किया है। खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर A+, A, B और B ग्रेड में बांटा गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सबसे ऊपर ग्रेड A+ में हैं। ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको प्रमोशन मिली है और उन्हें ग्रेड B से ग्रेड A में प्रमोट किया गया है।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन, जिन्हें 2023-24 में खराब प्रदर्शन और टीम में जगह न मिलने के कारण अनुबंध नहीं मिला था, उन्होंने 2024-25 की लिस्ट में वापसी की है। अय्यर ग्रेड बी में हैं और किशन ग्रेड सी में हैं। हाल ही में जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जोड़ा गया है, वे सभी ‘सी’ ग्रेड में हैं। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, सरफराज खान, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन की जगह अब ऋषभ पंत को ‘ए’ कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। इस कैटेगरी के बाकी पांच खिलाड़ी वही हैं जो पहले थे। पिछली बार पंत ‘बी’ कैटेगरी की लिस्ट में थे। कुल मिलाकर 34 खिलाड़ियों को 2024-25 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जिसमें 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है।

कितनी हुई ऋषभ पंत की सैलरी

बीसीसीआई के शीर्ष ग्रेड अनुबंध में मैच फीस और इंसेंटिव के अलावा सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। सबसे ऊपरी ग्रेड, यानी ग्रेड में मौजूद रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के मजबूत स्तंभ हैं। ग्रेड A में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C में शामिल खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं। पहले पंत की सैलरी 3 करोड़ रुपए सालाना थी, अब उन्होंन 5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

किस ग्रेड में कौन सा खिलाड़ी

  1. ग्रेड A+ में 4 खिलाड़ी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा
  2. ग्रेड A में 6 खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत।
  3. ग्रेड B में 5 खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर।
  4. ग्रेड C में 19 खिलाड़ी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: एक दिन पहले ही इस खिलाड़ी ने हारे हुए मैच में टीम को दिलाई जीत, अगले दिन BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से निकाला

Hindi News / Sports / Cricket News / Rishabh Pant Salary: बीसीसीआई ने बढ़ाई ऋषभ पंत की सैलरी, जानें अब एक साल में मिलेंगे कितने करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो