scriptपहलगाम हमले के बाद BCCI का सख्त कदम: ICC को लिखा पत्र, पाकिस्तान के खिलाफ उठाई ये बड़ी मांग! | BCCI requests no india vs pakistan matchs in world cup want separate groups writes letter to ICC | Patrika News
क्रिकेट

पहलगाम हमले के बाद BCCI का सख्त कदम: ICC को लिखा पत्र, पाकिस्तान के खिलाफ उठाई ये बड़ी मांग!

BCCI letter to ICC: पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जानें क्या है पूरा मामला और आगे क्या होगा।

भारतApr 25, 2025 / 06:02 pm

Siddharth Rai

Pahalgam Attack impact on cricket

बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।

Pahalgam Attack impact on cricket: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। अब इसका असर खेल जगत, खासकर क्रिकेट पर भी साफ़ नजर आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस घटना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक पत्र लिखा है, जिसमें एक बड़ी मांग की गई है।

BCCI का ICC को पत्र: भारत-पाकिस्तान को अलग ग्रुप में रखने की अपील

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने ICC से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य के किसी भी ICC टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में न रखा जाए। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहता।

राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

BCCI के पत्र में यह कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के चलते दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखना अतिरिक्त तनाव उत्पन्न कर सकता है। इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025: भारत-पाक मुकाबला तय

हालांकि, आगामी ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच हुए समझौते के अनुसार, पाकिस्तान भारत में 2027 तक अपना कोई भी मैच नहीं खेलेगा। मह‍िला वर्ल्ड कप इस साल भारत में होना 26 स‍ितंबर से 2 नवंबर के बीच होना है। जहां भारत की ओर पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

एश‍िया कप पर क्या फैसला?

इसके अलावा फरवरी और मार्च 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। वहीं सितम्बर 2025 में एशिया कप खेला जाना है। यह भी भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट को भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है। वहीं भारत और पाकिस्तान को अलग – अलग ग्रुप में रखा जा सकता है। बीसीसीआई की यह मांग निश्चित रूप से क्रिकेट की राजनीति को नया मोड़ दे सकती है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस पर क्या रुख अपनाता है और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर इसका क्या असर पड़ता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / पहलगाम हमले के बाद BCCI का सख्त कदम: ICC को लिखा पत्र, पाकिस्तान के खिलाफ उठाई ये बड़ी मांग!

ट्रेंडिंग वीडियो