वह इस आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। सर्वाधिक टी-20 क्रिकेट मैच खेलने के मामले में उनसे आगे सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी है। एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 126.13 की स्ट्राइक रेट और 37.60 की औसत से कुल 1617 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल है। एमएस धोनी ने भारतीय टीम के अलावा झारखंड, इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग सुपर जायंट्स की ओर से भी खेला है।
महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में अब तक 272 मैच खेले हैं, जिसमें 137.87 के स्ट्राइक रेट और 38.96 की औसत से कुल 5377 रन बनाए हैं। वही, महेंद्र सिंह धोनी के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 399 मैचों में 135.90 की स्ट्राइक रेट से 7566 रन बनाए हैं, इसमें 28 अर्द्धशतक शामिल हैं।
400 टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा (2007-2025): 456 मैच में 12058 रन दिनेश कार्तिक (2006-2025): 412 मैच में 7537 रन विराट कोहली (2007-2025): 408 मैच में 13278 रन IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति
दस टीमों वाले इस टूर्नामेंट के मौजूदा IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैच में 2 जीत और 6 हार के साथ 4 अंक संग -1.392 नेट रन रेट के साथ सबसे निचले पायदान पर है। मौजूदा सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस पर ही जीत हासिल हुई है, जबकि शेष मुकाबलों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।