scriptBCCI आज करेगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण | bcci will announce india test squad for England tour today know when and where to watch live telecast | Patrika News
क्रिकेट

BCCI आज करेगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

India Test Squad Update: बीसीसीआई आज 24 मई को इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड का ऐलान करेगा। आप इसका लाइव प्रसारण कहां और कब से देख सकते हैं, आइये आपको बताते हैं?

भारतMay 24, 2025 / 10:12 am

lokesh verma

India Test Squad Update

India Test Squad Update: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: ANI)

India Test Squad Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज 24 मई को इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड की घोषणा करेगा। आगामी इंग्लैंड टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नए नेतृत्‍व के साथ नई टीम के ऐलान के लिए तैयार है। हालांकि टीम बड़े पैमाने पर बदलाव की उम्मीद नहीं है। सभी फैंस की नजर आज इसी पर टिकी होंगी कि चयनकर्ता नया टेस्ट कप्तान और उप-कप्‍तान किसे बनाते हैं, ताकि वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 सीजन में भारत अपने अभियान का आगाज मजबूती से कर सके। आइये आपको बताते हैं कि टीम के ऐलान के समय और लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल्‍स से लेकर वह सब जो आप जानना चाहेंगे। 

संबंधित खबरें

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कब और कहां की जाएगी?

इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज शनिवार 24 मई 2025 को मुंबई में की जाएगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा किस समय होगी?

टीम इंडिया की घोषणा भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे की जाएगी। इससे पहले दोपहर 12.30 बजे एक्‍सपर्ट टीम चयन पर चर्चा करेंगे।

क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की घोषणा का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?

भारतीय टेस्‍ट टीम की घोषणा का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस दौरान चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी।
यह भी पढ़ें

आरसीबी की हार से बदला क्वालीफायर 1 का गणित, जानें अब किसके कितने चांस

कौन हो सकता है भारत का नया टेस्ट कप्तान?

भारत के नए कप्‍तान की रेस में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।

संभावित भारतीय टेस्‍ट टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI आज करेगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो