IND vs AUS: आखिरी टेस्ट से ऋषभ पंत की हुई छुट्टी! वहीं यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे डेब्यू ?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के फॉर्म से खुश नहीं है। पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट सलेक्शन को लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने भी सवाल खड़े किए हैं। पंत ने अबतक खेले गए चार मैचों की 7 पारियों में 22 के मामूली औसत से 154 रन बनाए हैं।
Rishabht Pant, India vs Australia 5th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आखिरी मुक़ाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस मैच में ऋषभ पंत के खेलने पर संशय बना हुआ है। वहीं स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल हो गए हैं।
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के फॉर्म से खुश नहीं है। पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट सलेक्शन को लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने भी सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उनके लगातार लापरवाही भरे शॉट से खफा है। यही वजह है कि आखिरी मुकाबले में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है।
पंत ने इस सीरीज में नहीं बनाए रन
पंत ने अबतक खेले गए चार मैचों की 7 पारियों में 22 के मामूली औसत से 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं आया है। वहीं चार मैचों में उन्होंने मात्र एक सिक्स लगाया है। वहीं जुरेल को इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में मौका मिला था। जहां उन्होंने मात्र 11 रन बनाए थे। लेकिन इस सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने 80 और 68 रनों की पारी खेली थी।
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आकाशदीप पीठ दर्द की समस्या जूझ रहे हैं। ऐसे में वे भी इस मुक़ाबले से बाहर हो सकते हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। सिडनी में खेला जाने वाला यह मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुक़ाबला होगा। भारत इस सीरीज में दो मुक़ाबले हार चुका है और 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर वह सिडनी टेस्ट भी हार जाता है या यह टेस्ट ड्रा हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। वहीं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल से भी बाहर हो जाएगा।