आईसीसी ने दी अनुमति
आईसीसी की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि
चैंपियंस ट्रॉफी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने ब्रायडन कार्स की जगह रेहान अहमद को इंग्लैंड की टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। पैर की अंगुली में चोट के चलते कार्स के बाहर होने के बाद रेहान को बतौर रिप्लेसमेंट टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया। बता दें कि टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी जरूरी होती है।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने जरूरी
इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गई है। अब इंग्लिश टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दो मुकाबले काफी अहम हैं। अगर टीम अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराने में सफल हो जाती है तो आसानी से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन एक हार भी उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए काफी है। इंग्लैंड का अगला मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान से है। वहीं, 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। अब इंग्लैंड टीम स्क्वॉड
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, टॉम बैंटन और रेहान अहमद।